विज्ञापन
This Article is From Jan 02, 2017

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया पीएम मोदी की घोषणाओं का स्वागत, बताया परिवर्तनकारी

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया पीएम मोदी की घोषणाओं का स्वागत, बताया परिवर्तनकारी
शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)
भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किसान, गरीब, छोटे कारोबारियों, गर्भवती माताओं और वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए कल की गई घोषणाओं का स्वागत करते हुए उन्हें परिवर्तनकारी बताया है.

जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने आज यहां बताया, "मुख्यमंत्री चौहान ने प्रधानमंत्री के राष्ट्र के नाम दिए संदेश पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने इन वर्गों को राहत देकर संवेदनशीलता और प्रगतिशील सोच का परिचय दिया है."

चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने के लिये नौ लाख रुपये तक के कर्ज पर ब्याज में चार प्रतिशत तथा 12 लाख रुपये के कर्ज पर तीन प्रतिशत की छूट देने से आवासहीन परिवारों को मदद मिलेगी. छोटे कारोबारियों की क्रेडिट गारंटी एक से बढ़ाकर दो करोड़ करने सेसूक्ष्म और लघु उद्योग क्षेत्र में आशातीत विस्तार होगा.

उन्होंने ने कहा कि किसानों द्वारा लिए गए खरीफ और रबी के कर्ज पर 60 दिन का ब्याज केंद्र सरकार द्वारा वहन करने का फैसला किसानों के व्यापक हित में है. इसी प्रकार गर्भवती

माताओं को 6,000 रुपये की सहायता राशि देने से उनमें आत्मविश्वास आएगा. वरिष्ठ नागरिकों द्वारा बैंक डिपॉजिट करने पर आठ प्रतिशत ब्याज देने की घोषणा भविष्योन्मुखी है. चौहान ने कहा कि ये घोषणाएं देश का कायाकल्प करने के मिशन को आगे बढ़ाएंगी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शिवराज सिंह चौहान, पीएम मोदी की घोषणा, पीएम मोदी की घोषणाएं, किसानों के लिए घोषणा, Shivraj Singh Chauhan, PM Modi Address To Nation, PM Modi Announces New Schemes, MP News, मध्यप्रदेश समाचार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com