मध्य प्रदेश के बहु-चर्चित हनीट्रैप मामले (Honey-Trap) की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. अब इस मामले में राज्य के एक दर्जन शीर्ष नौकरशाहों और 8 पूर्व मंत्रियों की भी जांच की जा रही है. इस मामले में कंप्यूटर और मोबाइल फोन से बरामद 1,000 से अधिक सेक्स चैट की क्लिप, वीडियो और ऑडियो की सबूतों के लिए छानबीन की जा रही है. हनीट्रैप (Honey-Trap) का यह रैकेट धनी लोगों को निशाना बनाता था. इनके निशाने पर राजनेता और नौकरशाह होते थे. इस रैकेट में पांच महिलाएं शामिल थीं, जिनमें कांग्रेस के एक पूर्व IT सेल अधिकारी की पत्नी भी शामिल थीं. पुलिस छापे में सामने आए 200 से ज्यादा मोबाइल फोन के संपर्कों से पता चला है कि यह रैकेट मध्य प्रदेश के बाहर भी सक्रिय था. Honey-Trap मामले में हर दिन होते नए खुलासों से राज्य की सियासत में भूचाल आ गया है.
मध्य प्रदेश: हनी ट्रैप में फंसा अधिकारी निलंबित, कई स्थानों से जुड़े मामले के तार
इस घटना ने बहु-चर्चित व्यापम घोटाले की याद ताजा कर दी है. व्यापम घोटाले की बात करें तो इस मामले में भी कई ब्यूरोक्रेट और नेताओं को जेल जाना पड़ा है. यह अंतर्राज्यीय घोटाला साबित हुआ. फिलहाल इस मामले की एसटीएफ, एसआईटी के बाद सीबीआई जांच कर रही है. इस मामले से जुड़े लगभग 50 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें एक न्यूज चैनल के संवाददाता का भी नाम शामिल है. इस घोटाले में 1,450 छात्रों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए गए और परिजनों को भी आरोपी बनाया गया. लगभग 3000 लोगों को आरोपी बनाया गया, जिनमें से बड़ी संख्या में लोगों को जेल जाना पड़ा. ठीक इसी तरह अब हनीट्रैप मामले (Honey-Trap) के तार भी राज्य के तमाम ब्यूरोक्रेट और नेताओं से जुड़ते दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में हनीट्रैप मामला राज्य का दूसरा व्यापम घोटाला साबित हो सकता है.
VIDEO : बीजेपी सांसद को हनी ट्रैप में फंसाने वाली महिला हिरासत में
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं