विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2018

मध्यप्रदेश : पगड़ी बांधने पर दबंगों ने सिर की चमड़ी उधेड़ डाली, तीन के खिलाफ मामला दर्ज

शिवपुरी जिले के नरवर थाना क्षेत्र के महोबा गांव में हुई वारदात, नीली पगड़ी बांधने वाले अनुसूचित जाति के 45 वर्षीय व्यक्ति को पीटा

मध्यप्रदेश : पगड़ी बांधने पर दबंगों ने सिर की चमड़ी उधेड़ डाली, तीन के खिलाफ मामला दर्ज
प्रतीकात्मक फोटो.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
बसपा कार्यकर्ताओं ने एसपी को ज्ञापन सौंपा
पीड़ित की हालत गंभीर, ग्वालियर के जिला अस्पताल में भर्ती
शिवपुरी: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर नरवर थाना क्षेत्र के तहत महोबा गांव में कथित तौर पर नीली पगड़ी बांधने को लेकर अनुसूचित जाति के एक 45 वर्षीय व्यक्ति से दंबगों ने मारपीट की और उसके सिर की चमड़ी उधेड़ डाली. पीड़ित को गंभीर हालत में ग्वालियर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोपियों की तलाश जारी है. इस घटना को लेकर बसपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी जिलाध्यक्ष दयाशंकर गौतम के नेतृत्व में आज यहां पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.गौतम ने आरोप लगाया कि दबंगों ने जाटव के सिर की चमड़ी इसलिए उधेड़ दी क्योंकि वह नीली पगड़ी बांधता था और बसपा से जुड़ा हुआ है.

यह भी पढ़ें : यूपी के मुजफ्फरनगर में काम से इनकार करने पर दो दलितों की पिटाई

नरवर थाना प्रभारी बादाम सिंह यादव ने बताया, ‘‘इस मामले में सुरेन्द्र गुर्जर सहित दो अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का प्रयास और एससी/एसटी कानून की सम्बद्ध धाराओं के तहत तीन सितम्बर को एक मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.’’

VIDEO : भारत बंद के बाद दलित प्रताड़ित

सिंह ने कहा, ‘‘पीड़ित सरदार सिंह जाटव ने अपनी शिकायत में सुरेन्द्र और दो अन्य लोगों पर मारपीट करने और छुरे से सिर के बाल तथा चमड़ी उखाड़ने का आरोप लगाया है.’’ उन्होंने बताया कि पीड़ित को गंभीर हालत में ग्वालियर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: