विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2021

MP: घर में सो रहा था परिवार, जहरीला कीड़ा काटा, शरीर में तेज दर्द हुआ और तीन लोगों की मौत

जैतपुर पुलिस थाने के प्रभारी सुदीप सोनी ने सोमवार को बताया कि यह घटना शनिवार-रविवार की दरमियानी रात को कोठी ताल गांव में उस समय हुई जब लाला पालिया (35) और उसके बच्चे अपने घर में सो रहे थे.

MP: घर में सो रहा था परिवार, जहरीला कीड़ा काटा, शरीर में तेज दर्द हुआ और तीन लोगों की मौत
मध्य प्रदेश : जहरीला कीड़ा काटने से एक ही परिवार को 3 लोगों की मौत
भोपाल:

 मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल जिले में जहरीले कीड़े के काटने से एक व्यक्ति और उसके नाबालिग बेटे एवं बेटी की मौत हो गई. जैतपुर पुलिस थाने के प्रभारी सुदीप सोनी ने सोमवार को बताया कि यह घटना शनिवार-रविवार की दरमियानी रात को कोठी ताल गांव में उस समय हुई जब लाला पालिया (35) और उसके बच्चे अपने घर में सो रहे थे.उन्होंने बताया कि आधी रात के बाद लाला पालिया ने अचानक शरीर में तेज दर्द की शिकायत की. उसके परिवार के लोग उसे जैतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए जहां रविवार सुबह उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि लाला पालिया का बेटा संजय (05) और बेटी शशि (03) भी सुबह मृत पाए गए.

अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि उनकी मौत किसी जहरीले कीड़े की काटने से हुई है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है. बारिश में कीड़े काफी संख्या में बाहर निकल आते हैं, इसलिए बहुत ध्यान देने की जरूरत होती है. ऐसे मौसम में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत होती है.

बिहार में भी बरखेड़ा गांव में घर में काम कर रही युवती को जहरीले कीड़े ने काट लिया था, जिसके बाद वह बेहोश हो गई. परिजन अस्पताल ले गए, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया और इलाज के दौरान ही युवती ने दम तोड़ दिया. परिजनो ने स्वास्थ्यकर्मियों पर आरोप लगाया था कि इलाज मिलने में देरी की वजह से युवतती ने दम तोड़ दिया.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com