विज्ञापन
This Article is From May 29, 2022

मध्यप्रदेश : सुप्रीम कोर्ट के वकील विवेक तन्खा होंगे राज्यसभा के लिए कांग्रेस प्रत्याशी

विवेक तन्खा के साथ-साथ भाजपा के एमजे अकबर और संपतिया उइके का राज्यसभा का कार्यकाल जून में समाप्त हो रहा है

मध्यप्रदेश : सुप्रीम कोर्ट के वकील विवेक तन्खा होंगे राज्यसभा के लिए कांग्रेस प्रत्याशी
सुप्रीम कोर्ट केस वकील विवेक तन्खा (फाइल फोटो).
भोपाल:

मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस ने 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए विवेक तन्खा को उम्मीदवार बनाने का फैसला लिया है. मध्य प्रदेश की 11 राज्यसभा सीटों में से आठ भाजपा और तीन कांग्रेस के पास हैं. उच्चतम न्यायालय में अधिवक्ता तन्खा के साथ-साथ भाजपा के एमजे अकबर और संपतिया उइके का राज्यसभा का कार्यकाल जून में समाप्त हो रहा है.

मध्य प्रदेश से भाजपा के राज्यसभा सदस्यों में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, एल मुरुगन और धर्मेंद्र प्रधान साथ एमजे अकबर, अजय प्रताप सिंह, कैलाश सोनी, सुमेर सिंह सोलंकी और संपतिया उइके शामिल हैं.

कांग्रेस के राज्यसभा सांसदों में तन्खा और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह शामिल हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केके मिश्रा ने कहा, ‘‘ तन्खा सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.''

मध्य प्रदेश विधानसभा के एक अधिकारी ने कहा कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 मई थी जबकि पत्रों की जांच एक जून को होगी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि तीन जून है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com