विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2021

सागौन के पेड़ों को काटने से रोकने पर तस्करों ने किया वनकर्मियों पर हमला, तीन घायल

मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में हुई वारदात, गश्ती दल पर लगभग 12 लोगों ने कुल्हाड़ी और लाठियों से कथित तौर पर हमला किया

सागौन के पेड़ों को काटने से रोकने पर तस्करों ने किया वनकर्मियों पर हमला, तीन घायल
प्रतीकात्मक फोटो.
पन्ना:

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पन्ना (Panna) जिले में सागौन (Teak) के पेड़ों को काटने से रोकने पर कुछ सागौन तस्करों ने वन विभाग के गश्ती दल पर कुल्हाड़ियों एवं डंडों से कथित तौर पर हमला कर दिया, जिससे तीन वनकर्मी (Forest Guards) घायल हो गए हैं. यह घटना पन्ना जिले के उत्तर वन मंडल के अंतर्गत विश्रामगंज रेंज के कौवा सेहा बीट में शनिवार शाम को हुई. वन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

वन परिक्षेत्र विश्रामगंज के रेंजर अजय बाजपेयी ने रविवार को बताया कि शनिवार शाम लगभग पांच बजकर 30 मिनट पर जब यह गश्ती दल कौवा सेहा के पास पटार चौकी क्षेत्र में गश्त कर रहा था, तब इन्हें सागौन के पेड़ कटने की जानकारी मिली. उन्होंने बताया कि इसके बाद गश्ती दल ने मौके पर पहुंचकर जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो लगभग 12 लोगों ने कुल्हाड़ी और लाठियों से लैस लोगों ने उन पर कथित तौर पर हमला कर दिया.

बाजपेयी ने बताया कि इस हमले में तीन वनकर्मी घायल हुए हैं, जिनमें वनरक्षक छत्रपाल सिंह लोधी, स्थाई वनकर्मी स्वामीदीन कुशवाहा एवं वन सुरक्षा समिति के सुरक्षाकर्मी गोविंद सिंह यादव शामिल हैं. उन्होंने कहा कि लोधी को गंभीर चोटें आई हैं. उन्होंने कहा कि तीनों घायलों को जिला अस्पताल पन्ना में भर्ती कराया गया है.

वहीं, वन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी (विश्रामगंज) दिनेश गौर ने बताया, ‘‘इन पर अवैध लकड़ी चोरों द्वारा हमला किया गया है.'' उन्होंने कहा कि इस घटना की हमें सूचना दो-तीन घंटे बाद मिली. गौर ने बताया कि अभी अपराधी अज्ञात हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: