मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह, मंडला और रतलाम जिलों में हुए तीन अलग-अलग सड़क हादसों (Road Accidents) में सात लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी है. दमोह के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह ने बताया कि जिले के तेजगढ़ थानांतर्गत ग्राम लकलका के समीप शनिवार रात कोहरे के चलते दो मोटरसाइकिलों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई, जिसमें रामलाल यादव (20), राजेंद्र यादव (28) एवं तीरथ (25) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
उन्होंने कहा कि इस हादसे में दो व्यक्ति घायल भी हुए हैं जिनमें से एक को गंभीर हालत में जबलपुर रेफर किया गया है, जबकि दूसरे का दमोह जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
मंडला जिले के बिछिया पुलिस थाना प्रभारी एस राम मरावी ने बताया कि एक अन्य हादसे में शनिवार की रात तेज गति से चल रहे एक ट्रैक्टर के बिछिया थाना क्षेत्रांतर्गत गणेश पेट्रोल पंप के नजदीक पलट जाने से इसमें सवार तीन श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान संजू मरकाम (18), नंदू मरावी (18) एवं संदीप धुर्वे (17) के रूप में की गई है. मरावी ने बताया कि घायल व्यक्ति को बिछिया स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
वहीं, रतलाम जिले के सैलाना कस्बे में हुए अन्य हादसे में शनिवार को तेज रफ्तार कार के कुचलने से एक महिला की मौत हो गई. यह घटना एक सीसीटीवी कैमरे के दायरे में हुई. सैलाना पुलिस थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह कनेश ने बताया कि मृतका की पहचान मनीषा परिहार (40) के रूप में की गई है. उन्होंने कहा कि हादसे के वक्त वह अपने भाई के साथ मोटरसाइकिल पर जा रही थी, तभी कार ने उनके वाहन को टक्कर मार दी, जिससे महिला सड़क पर गिर गई और कार से कुचलने से उसकी मौत हो गई.
उन्होंने कहा कि इस हादसे में महिला के भाई को चोटें आईं हैं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सिंह ने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और कार चालक की तलाश जारी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं