विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2018

मध्य प्रदेश : ग्वालियर में फ्रिज के कंप्रेसर में जबरदस्त विस्फोट, दीवार ढहने से 4 की मौत, 2 घायल

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक भयावह घटना देखने को मिली. ग्वालियर के दर्पण कॉलोनी में एक रेफ्रिजरेटर के कंप्रेसर में अचानक ब्लास्ट हो गया, जिसकी वजह से  4 लोगों की मौत हो गई.

मध्य प्रदेश : ग्वालियर में फ्रिज के कंप्रेसर में जबरदस्त विस्फोट, दीवार ढहने से  4 की मौत, 2 घायल
फ्रिज के कंप्रेसर में ब्लास्ट के बाद घर की हालत
ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक भयावह घटना देखने को मिली. ग्वालियर के दर्पण कॉलोनी में एक रेफ्रिजरेटर के कंप्रेसर में अचानक ब्लास्ट हो गया, जिसकी वजह से  4 लोगों की मौत हो गई और इस हादसे में दो लोग घायल हो गए.  बताया जा रहा है कि दर्पण कॉलोनी स्थित एक मकान में फ्रिज का कंप्रेसर फटने से एक दीवार ढह गई और सो रहे लोगों की मौत हो गई. 

हिमाचल प्रदेश : मंडी में एक घर में लगी आग से 5 की मौत, मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां मौजूद

जिस जगह यह हादसा हुआ, वहां के लोगों के मुताबिक, यह धमाका काफी तेज था. बताया जा रहा है कि विस्फोट इतना तेज था कि अगल-बगल तक इसका असर हुआ. हालांकि, रिफ्रिजरेटर के कंप्रेसर फटने की वजह क्या थी, इसका पता नहीं चल पाया है. हालांकि, वजह का पता लगाया जा रहा है.  बताया जा रहा है कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका उपचार हो रहा है.  समाचार एजेंसी एएनआई ने जो तस्वीर जारी की है, उसे देखकर कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि विस्फोट कितना भयंकर रहा होगा. क्योंकि इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि न सिर्फ दिवार ढही है, बल्कि एक भाग का छत भी गिर गया है. कुल मिलाकर घर के परखच्चे उड़ गये हैं.

VIDEO: विक्रोली में रसोई गैस रिसाव से घर में आग लगी, छह लोग झुलसे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: