विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2020

मध्य प्रदेश : राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे की रैली में कटे लोगों के जेब, कैमरे में हुआ कैद

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे का प्रथम नगर आगमन हुआ, जिसमें लोगों ने सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई.

मध्य प्रदेश : राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे की रैली में कटे लोगों के जेब, कैमरे में हुआ कैद
मध्य प्रदेश : राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे की रैली में कटे लोगों के जेब
सिवनी:

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में राज्य मंत्री रामकिशोर कावरे का प्रथम नगर आगमन हुआ, जिसमें लोगों ने सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई. इस दौरान लोगों ने बढ़-चढ़कर मंत्री का स्वागत किया तो वहीं जेबकतरों ने भी इस मौके का फायदा उठाते हुए करीब एक लाख की रकम उड़ा डाली. जेबकतरों ने इस भीड़ का फायदा उठाते हुए लगभग 4 लोगों के जेब काटे.

लगभग एक लाख रुपए की राशि चोरी होने की खबर है. जिले के एक व्यापारी आशीष अग्रवाल के जेब से 84 हजार रुपए निकाले गए. वहीं, सरपंच राधेश्याम की जेब से लगभग सात हजार रुपए निकाले. इसी प्रकार दो अन्य लोगों के भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर जेब कतरे ने हाथ साफ किया.

वहीं, यह पूरा मामला कैमरे में कैद हो गया. इस पूरे मामले की शिकायत कोतवाली थाने में कर दी गई है और कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com