प्रोफेसर ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं को गांधीगिरी दिखाई और छात्रों के पैर पकड़ लिए
नई दिल्ली:
मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक अजीब नजारा देखने में आया जब एक प्रोफेसर ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं को गांधीगिरी दिखाई और छात्रों के पैर पकड़ लिए. एबीवीपी के कार्यकर्ता मंदसौर के पीजी कॉलेज में ज्ञापन देने पहुंचे थे. इस दौरान छात्रों ने गुडागर्दी शुरू कर दी और क्लास के सामने नारे लगाना शुरू कर दिए.
जामिया की प्रोफेसर डॉ. शमा परवीन को मिलेगा सईदा बेगम महिला वैज्ञानिक पुरस्कार
बताया जा रहा है कि जब एबीवीपी के कार्यकर्ता बुधवार को मंदसौर के पीजी कॉलेज में जब क्लास रूम के सामने नारे लगाने लगे तो प्रोफेसर दिनेश गुप्ता अपने रूम से बाहर निकले और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को ऐसा करने से रोकने लगे लेकिन वह नहीं माने. इतना ही नहीं एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें राष्ट्रद्रोही करार देते हुए उनके खिलाफ केस दर्ज कराने की धमकी तक दे डाली.
भाजपा सांसदों ने विरोध कर रहे कांग्रेस सांसदों को गुलाब पेश किया
मोदी समर्थकों की गांधीगिरी, पटना की ट्रेनों में बांटे फूल
इसके बाद प्रोफेसर ने गांधीगिरी का रास्ता चुना और वहां मौजूद एबीवीपी कार्यकर्ताओं के पैर पकड़कर माफी मांगने लगे. ऐसा होता देख वहां मौजूद छात्र वहां से भागने लगे. प्रोफेसर रूके नहीं और उन्होंने कॉलेज के गेट तक जाकर छात्रों के पकड़कर उनसे माफी मांगी.
जामिया की प्रोफेसर डॉ. शमा परवीन को मिलेगा सईदा बेगम महिला वैज्ञानिक पुरस्कार
बताया जा रहा है कि जब एबीवीपी के कार्यकर्ता बुधवार को मंदसौर के पीजी कॉलेज में जब क्लास रूम के सामने नारे लगाने लगे तो प्रोफेसर दिनेश गुप्ता अपने रूम से बाहर निकले और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को ऐसा करने से रोकने लगे लेकिन वह नहीं माने. इतना ही नहीं एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें राष्ट्रद्रोही करार देते हुए उनके खिलाफ केस दर्ज कराने की धमकी तक दे डाली.
भाजपा सांसदों ने विरोध कर रहे कांग्रेस सांसदों को गुलाब पेश किया
@ABVPVoice अब आप यूं कहेंगे भारत माता की जय @RSSorg ये है युवा शक्ति? शर्मनाक! @BJP4India @BJP4India @INCMP @INCIndia @ndtvindia @shailendranrb @ajaiksaran @avinashonly @nsui @kidliberty @VTankha @VIVEKnsuibplmp @delayedjab @DeepakScribe @ManojSharmaBpl @brajeshabpnews pic.twitter.com/IaxnSLBdjC
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) September 27, 2018
मोदी समर्थकों की गांधीगिरी, पटना की ट्रेनों में बांटे फूल
इसके बाद प्रोफेसर ने गांधीगिरी का रास्ता चुना और वहां मौजूद एबीवीपी कार्यकर्ताओं के पैर पकड़कर माफी मांगने लगे. ऐसा होता देख वहां मौजूद छात्र वहां से भागने लगे. प्रोफेसर रूके नहीं और उन्होंने कॉलेज के गेट तक जाकर छात्रों के पकड़कर उनसे माफी मांगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं