विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2019

Madhya Pradesh: भोपाल में गणपति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, 12 लोगों की मौत, 6 को बचाया गया

मध्य प्रदेश के भोपाल में खटलापुरा घाट पर गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हुआ है. विसर्जन के दौरान कई लोग नाव में सवार थे, तभी नाव पटल गई और कई लोग डूब गए. 

मध्य प्रदेश:

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल में खटलापुरा घाट पर गणपति विसर्जन (Ganpati visarjan) के दौरान बड़ा हादसा हुआ है. विसर्जन के दौरान कई लोग नाव में सवार थे, तभी नाव पटल गई और कई लोग डूब गए. इस हादसे में गणपति विसर्जन के लिए गए 12 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 6 लोगों को बचा लिया गया है. बताया जा रहा है कि दो नावों में कुल 17 लोग सवार थे. हादसे में राहत और बचाव दल ने 6 लोगों को सुरक्षित बचा लिया है और उन्हें अस्पताल में भेज दिया गया. मध्य प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवज़ा देने का एलान किया है. 

चिन्मयानंद के खिलाफ रेप का आरोप : प्रियंका गांधी ने पूछा, क्या पुलिस इसलिए चुप है क्योंकि आरोपी बीजेपी से है

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अधिकारियों को भोपाल में नौका पलटने की घटना के मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं. हादसे में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को चार लाख रुपये का मुआवज़ा दिया जाएगा. इस घटना के लिए ज़िम्मेदार पाए गए लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com