MP: सीएम शिवराज के गृह जिले में राष्‍ट्रपिता का अपमान! कलेक्‍ट्रेट के टॉयलेट में रख दिए गए 'बापू' के चित्र

मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अपमान का मामला सामने आया है जहां महात्मा गांधी के पोस्टर को कलेक्ट्रेट भवन में शौचालय में रख दिया गया.

MP: सीएम शिवराज के गृह जिले में राष्‍ट्रपिता का अपमान! कलेक्‍ट्रेट के टॉयलेट में रख दिए गए 'बापू' के चित्र

महात्मा गांधी के पोस्टर को कलेक्ट्रेट भवन में टॉयलेट में रख दिया गया था

भोपाल :

Madhya Pradesh: मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अपमान का मामला सामने आया है जहां महात्मा गांधी के पोस्टर को कलेक्ट्रेट भवन में शौचालय में रख दिया गया. इस पोस्टर में गांधी के आंदोलन और उनसे जुड़ी घटनाओं के चित्र बने हुए हैं. गांधीजी की मध्यप्रदेश यात्राओं से जुड़ी जानकारी और चित्र इस पोस्‍टर पर अंकित हैं. यह पोस्टर कलेक्ट्रेट के प्रथम मंजिल पर बने शौचालय में रखे गए थे जहां पर काफी गंदगी फैली हुई थी.

सबसे ज्‍यादा हैरान करने वाली बात यह है कि अधिकारी-कर्मचारी नियमित तौर पर वॉशरूम का इस्तेमाल करते हैं लेकिन किसी भी सरकारी अफसर का ध्यान इस ओर नहीं गया. इस पूरे मामले को लेकर कलेक्ट्रेट के अफसरों ने चुप्पी साध रखी है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com