विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2018

मध्यप्रदेश : कुंडालिया डेम का लोकार्पण के साथ नामकरण हुआ 'अटल सागर बांध'

सीएम शिवराज सिंह ने कहा- कांग्रेस आजादी के बाद से कुल 7.5 लाख हेक्टेयर जमीन सिंचित हो पाई, शिवराज ने 40 लाख हेक्टेयर जमीन को सिंचित कर दिया

मध्यप्रदेश : कुंडालिया डेम का लोकार्पण के साथ नामकरण हुआ 'अटल सागर बांध'
सीएम शिवराज सिंह चौहान.
भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगर मालवा में 3448 करोड़ रुपये की लागत से बने कुंडालिया डेम का लोकार्पण किया. इस मौके पर आयोजित समारोह में उन्होंने बांध का नाम अटल सागर बांध करने की घोषणा की.

शिवराज ने किसानों को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आजादी के बाद से कुल 7.5 लाख हेक्टेयर जमीन सिंचित हो पाई, शिवराज ने 40 लाख हेक्टेयर जमीन को सिंचित कर दिया, और अब  80 लाख हेक्टेयर जमीन को सिंचित करके रहूंगा.

VIDEO : सार्वजनिक शौचालयों पर पोस्टर

शिवराज ने प्रदेश की जनता से सामाजिक समरसता बनाए रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि सब अपने हैं, किसी पर कोई अन्याय नही होने दूंगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com