विज्ञापन
This Article is From Sep 20, 2019

Honey Trap Case: आरोपियों के तार बीजेपी और कांग्रेस से जुड़े, चंगुल में फंसे कई अफसर और नेता

Madhya Pradesh Honey Trap Case: मुख्य आरोपी इंदौर की एक पॉश कॉलोनी में बीजेपी के पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक के घर में किराये से रह रही थी

Honey Trap Case: आरोपियों के तार बीजेपी और कांग्रेस से जुड़े, चंगुल में फंसे कई अफसर और नेता
प्रतीकात्मक फोटो.
भोपाल:

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में हनी ट्रैप (Honey Trap Case) बिछाने और कुछ लोगों को ब्लैकमेल करने के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी रसूखदार हैं. सूत्रों के मुताबिक इनके चंगुल में ना सिर्फ बड़े अधिकारी बल्कि कई बड़े नेता भी थे. आरोपी बुधवार को रात के अंधेरे में हनी ट्रैप के मामले में गिरफ्तार हुए. इसकी शिकायत इंदौर नगर निगम के अधिकारी ने की थी. मामले की जांच बढ़ी तो कई परतें खुलीं. इंदौर डीआईजी रुचिवर्धन मिश्रा ने कहा कि एक सरकारी अधिकारी ने शिकायत की थी कि कुछ वीडियो के संबंध में कुछ लोग उन्हें ब्लैकमेल कर रहे हैं. तीन करोड़ मांग रहे हैं. मामले में कुछ साक्ष्य मिलने के बाद एफआईआर दर्ज की गई और गिरफ्तारी हुई.
       
आरोपियों की क्रेटा कार से 14.17 लाख रुपये भी बरामद हुए हैं. सूत्र बताते हैं कि हनी ट्रैप मामले में सत्तारुढ़ कांग्रेस और बीजेपी के नेता भी शामिल हैं. मुख्य आरोपी शहर की पॉश कॉलोनी में बीजेपी के पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक के घर में किराये से रह रही थी. एक वक्त पर उसका बीजेपी दफ्तर में भी खूब आना-जाना था.
     
सूत्रों के अनुसार एक वक्त पर पार्टी उसे सागर मेयर पद के लिए टिकट देने का सोच रही थी लेकिन चुनाव से पहले उसका एमएमएस बाहर आया जिससे टिकट कट गया. वहीं दूसरे आरोपी का कांग्रेस आईटी सेल से नाता रहा है. पार्टी कह रही है कि उसे तीन महीने पहले बर्खास्त कर दिया गया लेकिन चिठ्ठी मीडिया को आज मिली.

संगीता मिश्रा, आयशा राय, नीता सिंह नामों वाली अनजान लड़कियों से अगर है Facebook पर दोस्ती तो सावधान, IB ने किया बड़ा खुलासा

कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे ने इस बाबत सवाल पूछे जाने पर कहा कि 'जिसका जिक्र आप कर रहे हैं, उन्हें तीन महीने पहले निकाल दिया गया था. बड़ा खुलासा यह है कि बीजेपी के पूर्व मंत्री के घर से लोग पकड़ाये हैं.'

हनीट्रैप में फंसाकर युवती ने मांगे 40 लाख, युवक की शिकायत पर पुलिस ने जाल बिछाकर रंगे हाथों पकड़ा     

मामले में दोनों दलों के नेताओं का नाम आ रहा है, सो दोनों जांच पर ताल ठोंक रहे हैं. गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा 'कोई भी इस कार्रवाई से बच नहीं पाएगा, चाहे जितना बड़ा व्यक्ति हो. जो कानून हाथ में लेते हैं वे बचेंगे नहीं.' वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा 'मुझे लगता है, ऐसे मामलों में परिणाम आने दीजिए. जो सच है वो सामने आएगा. कहीं कोई गलत है तो परिणाम भुगतने के लिए उसे तैयार रहना होगा. कोई राजनीतिक बात होगी तो उस समय बीजेपी अपना पक्ष रखेगी.'

इंस्टाग्राम पर हनीट्रैप से जवानों को सावधान करने के लिए सेना ने जारी की एडवाइजरी, इस खास प्रोफाइल का किया जिक्र     

सूत्रों के मुताबिक मुख्य आरोपी जुलाई में मध्यप्रदेश सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव के हाल में आए सेक्स सीडी कांड में शामिल था, जिसके सामने आने के बाद उस अधिकारी को छुट्टी पर भेज दिया गया था.

VIDEO : बीजेपी सांसद को हनी ट्रैप में फंसाने वाली महिला हिरासत में

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com