विज्ञापन
This Article is From Aug 13, 2022

मध्‍य प्रदेश : मैहर में निर्वाचित महिलाएं बनीं रबर स्‍टांप, पति चला रहे शहर की सरकार

गीता सोनी अध्यक्ष तो शीतल ताम्रकार उपाध्यक्ष चुनी गईं. हालांकि पहली ही बैठक में पति संतोष सोनी कुर्सी पर आसीन रहे और बैठक का संचालन किया. वहीं महिला उपाध्यक्ष शीतल की जगह पति नितिन ने कमान संभाली.

मध्‍य प्रदेश : मैहर में निर्वाचित महिलाएं बनीं रबर स्‍टांप, पति चला रहे शहर की सरकार
मध्‍य प्रदेश के मैहर में निर्वाचित महिलाएं रबर स्टाम्प बनी नजर आईंं.
भाेपाल:

मध्‍य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कुछ दिनों पहले वेब सीरीज पंचायत जैसी असल जिंदगी की तस्‍वीरें सामने आई थीं, जब पत्नी पंच-सरपंच चुनी गईं और उन्‍हें कानूनी अधिकार मिला. हालांकि पति-भाई-पिता-देवर ने शपथ ली थी. अब जो तस्वीरें सामने आई हैं, उससे लगता है कि शहर की सरकार भी निर्वाचित पत्नी की जगह पति चलाएंगे और पत्नियां सिर्फ रबर स्टांप बनकर रह जाएंगी.

सतना जिले की मैहर नगर पालिका में अध्‍यक्ष और उपाध्‍यक्ष पद पर महिला  प्रत्याशी को जीत मिली. गीता सोनी अध्यक्ष तो शीतल ताम्रकार उपाध्यक्ष चुनी गईं. हालांकि पहली ही बैठक में अध्यक्ष के बगल में बैठकर पति संतोष सोनी कुर्सी पर आसीन रहे और बैठक का संचालन किया. वहीं महिला उपाध्यक्ष शीतल की जगह पति नितिन ने कमान संभाली.

तिरंगा यात्रा को लेकर नगर पालिका के पार्षदों और अधिकारियों की अहम बैठक हो रही थी, जहां से ये तस्वीर सामने आई हैं. शीतल ताम्रकार तो बैठक से ही नदारद रहीं और पति नितिन उनकी आसंदी पर आसीन रहे. वहीं अध्यक्ष गीता सोनी के बगल में पति संतोष सोनी की कुर्सी लगी और बैठक का संचालन पति ने ही किया. कानूनी हक रखने वाली गीता सिर्फ पुतले जैसी बनी बैठी रहीं. 

इस बैठक में सीएमओ सहित  परिषद के  कर्मचारी मौजूद रहे. बाकायदा भाषणबाजी भी हुई और अध्यक्ष की हैसियत से संतोष ने बैठक को संबोधित किया और सभी के सहयोग की अपील की. हालांकि इस मामले में जिम्मेदार अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं लेकिन तस्वीरें साफ बयां कर रही हैं कि निर्वाचित महिलाएं रबर स्टाम्प हो चुकी हैं और पति उनके हक में डाका डाल रहे हैं.

ये भी पढ़ें :

* MP : वनकर्मियों की फायरिंग में आदिवासी की मौत के बाद निशाने पर शिवराज सरकार, दोनों पक्षों के अलग दावों से भ्रम
* मध्‍य प्रदेश : मोहर्रम जुलूस के दौरान मुस्लिम समुदाय के दो समूहों के बीच हिंसक संघर्ष, कई घायल
* टपकती छत, गंदे टॉयलेट और अपर्याप्‍त टीचर : दुर्दशा के शिकार मध्‍य प्रदेश के सरकारी स्‍कूल

मध्‍य प्रदेश में लोकतंत्र का मजाक, महिलाओं ने जीता चुनाव लेकिन घर वालों ने ली शपथ

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com