 
                                            Madhya Pradesh Coronavirus Update: मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 355 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 2,51,578 पर पहुंच गयी.राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से दो और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,753 हो गयी है.
मध्यप्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से इन्दौर एवं भोपाल में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है.'' उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 918 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 597, उज्जैन में 104, सागर में 149, जबलपुर में 248 एवं ग्वालियर में 216 लोगों की मौत हुई हैं. बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं.''
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के 43 नये मामले इंदौर में सामने आये, जबकि भोपाल में 83 नये मामले सामने आये. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 2,51,578 संक्रमितों में से अब तक 2,41,426 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 6,399 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. उन्होंने कहा कि रविवार को 478 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
