विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2020

मध्य प्रदेश: फ्लोर टेस्ट में शामिल होने के लिए जयपुर से रवाना हुए कांग्रेस विधायक

राज्यपाल के निर्देशानुसार कल यानी सोमवार को कमलनाथ सरकार अपना बहुमत साबित करेगी. इसके बाद राज्य में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. राजस्थान में ठहरे कांग्रेसी विधायकों ने जयपुर का रिसोर्ट छोड़ दिया है और भोपाल के लिए रवाना हो गए हैं.

मध्य प्रदेश: फ्लोर टेस्ट में शामिल होने के लिए जयपुर से रवाना हुए कांग्रेस विधायक
जयपुर से भोपाल के लिए रवाना होते हुए कांग्रेसी विधायक
जयपुर:

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में जारी सियासी संकट के बीच राज्यपाल लालजी टंडन (Lalji Tandon) ने कमलनाथ (Kamal Nath) सरकार के लिए बहुमत साबित करने का निर्देश जारी कर दिया है. राज्यपाल के निर्देशानुसार कल यानी सोमवार को कमलनाथ सरकार अपना बहुमत साबित करेगी. इसके बाद राज्य में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. राजस्थान में ठहरे कांग्रेसी विधायकों ने जयपुर का रिसोर्ट छोड़ दिया है और भोपाल के लिए रवाना हो गए हैं. बता दें, राज्यपाल लालजी टंडन ने बहुमत परीक्षण के निर्देश जारी किए हैं. इसमें कहा गया है, 'मध्य प्रदेश विधानसभा का सत्र 16 मार्च, 2020 को प्रातः 11 बजे प्रारंभ होगा और मेरे अभिभाषण के तत्काल बाद एकमात्र कार्य विश्वास प्रस्ताव पर मतदान होगा. विश्वासमत मत विभाजन के आधार पर बटन दबाकर ही होगा और अन्य किसी तरीके से नहीं किया जाएगा.'

बताते चलें कि मध्य प्रदेश के 22 विधायकों ने अपनी विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है, इनमें से 19 विधायक बेंगलुरु में हैं. दूसरी ओर CM कमलनाथ ने राज्यपाल को एक पत्र देकर बीजेपी पर आरोप लगाया है कि बीजेपी उनके विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही है. साथ ही मांग की थी कि इसी बजट सत्र में उनकी सरकार का शक्ति परीक्षण किया जाए. वहीं राज्य सरकार ने बेंगलुरु गए 6 मंत्रियों को बर्खास्त करने की राज्यपाल से सिफारिश भी की थी.

मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार का फ्लोर टेस्ट कल, राज्यपाल ने स्पीकर को दिए निर्देश

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने शनिवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया का समर्थन करने वाले 6 पूर्व मंत्रियों के इस्तीफे स्वीकार कर लिए हैं. इन मंत्रियों ने 10 मार्च को इस्तीफे दिए थे. अध्यक्ष ने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, महेंद्र सिंह सिसोदिया, प्रभुराम चौधरी, प्रद्युम्न तोमर, तुलसीराम सिलावट और इमरती देवी के इस्तीफे स्वीकार कर लिए हैं.

VIDEO: कल मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार का साबित करना होगा बहुमत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com