विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2023

मध्य प्रदेश के मुरैना में सर्राफा व्यवसायी पर दिनदहाड़े फायरिंग, दुकान में लेटकर बचाई जान

तीन बदमाश एक बाइक पर सवार होकर आए, वे चंद सेकेंड तक दुकान के सामने रुककर गोलियां बरसाने के बाद फरार हो गए, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

मध्य प्रदेश के मुरैना में सर्राफा व्यवसायी पर दिनदहाड़े फायरिंग, दुकान में लेटकर बचाई जान
मुरैना में सर्राफा व्यापारी की हत्या की कोशिश करने वाले बदमाशों की तस्वीर सीटीवी कैमरे में कैद हुई है.
मुरैना:

मध्य प्रदेश के मुरैना में आज एक सर्राफा व्यवसायी की हत्या की कोशिश की गई. सर्राफा व्यवसायी पर दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. व्यापारी ने दुकान के अंदर लेटकर अपनी जान बचाई. गोलीबारी करने वाले तीन बदमाश एक बाइक पर सवार होकर आए थे. वे चंद सेकेंड तक दुकान के सामने रुककर गोलियां बरसाने के बाद फरार हो गए. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. 

मुरैना के अंबाह थाना क्षेत्र के अस्पताल रोड पर यह वारदात हुई. सर्राफा दुकानदार संतोष कुमार शर्मा अपनी दुकान में अपने दो मित्रों के साथ बैठे थे. इसी बीच बाइक पर सवार होकर तीन अज्ञात नकाबपोश बदमाश आए. उन्होंने दुकान के सामने चंद सेकेंड के लिए बाइक रोकी. उनमें से एक बदमाश बाइक चला रहा था और दो उसके पीछे बैठे थे. पीछे बैठे दो बदमाशों ने रिवाल्वरों से फायरिंग की. उनमें से बीच में बैठा बदमाश दोनों हाथों से दो हथियारों से गोलियां चला रहा था.

सर्राफा व्यवसायी संतोष कुमार शर्मा भाजपा नेता हैं. अंबाह थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुटी है. पांच माह पूर्व शर्मा से बदमाशों ने 'टेरर टैक्स' मांगा था. उन्होंने शर्मा को मिठाई के डिब्बे में पर्चा भेजकर पांच लाख रुपये की मांग की थी. उस समय भी शर्मा की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया था. 

यह भी पढ़ें -
-- ''चाय में जहर दे दोगे तो?'' : पुलिस अफसरों से बोले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, यूपी का सियासी पारा चढ़ा
-- बीजेपी ‘गंगा' की तरह, इसमें डुबकी लगाएं और पापों से मुक्ति पाएं : विपक्षी नेताओं से बोले त्रिपुरा के सीएम

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com