विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2019

बसपा विधायक ने फिर कमलनाथ सरकार को धमकाया, बोलीं- मैं सभी मंत्रियों की बाप हूं...

मध्य प्रदेश में एक बार फिर से बसपा विधायक ने कांग्रेस नीत कमलनाथ सरकार को चेतावनी दी है. कर्नाटक जैसी स्थिति के लिए धमकाने वाली बसपा विधायक रामबाई (BSP MLA Ramabai Singh) ने एक बार फिर से कहा है कि सभी मंत्रियों की बाप हैं.

बसपा विधायक ने फिर कमलनाथ सरकार को धमकाया, बोलीं- मैं सभी मंत्रियों की बाप हूं...
बसपा विधायक रामबाई सिंह (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश में एक बार फिर से बसपा विधायक ने कांग्रेस नीत कमलनाथ सरकार को चेतावनी दी है. कर्नाटक जैसी स्थिति के लिए धमकाने वाली बसपा विधायक रामबाई (BSP MLA Ramabai Singh) ने एक बार फिर से कहा है कि सभी मंत्रियों की बाप हैं. बसपा विधायक की यह टिप्पणी उस बयान के दो-तीन दिन बाद आई है, जब उन्होंने कहा था कि कमलनाथ सरकार मायावती के समर्थन की वजह से बनी है. इसलिए बसपा को मंत्री पद दिया जाए. मगर आज यानी शनिवार को उन्होंने कहा कि वह सभी मंत्रियों की बाप हैं और उन्होंने ही सरकार बनाई है.

कमलनाथ सरकार में बगावत? BSP विधायक बोलीं- कर्नाटक जैसी स्थिति नहीं चाहिए, अगर वे मजबूत पार्टी चाहते हैं तो पहले हमें मजबूत बनाएं

समाचार एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो जारी किया है, जिसके मुतबाकि, पथरिया की विधायक राम बाई कहती हैं ' हम बन जाए (मंत्री) तो अच्छा काम करेंगे, नहीं बने तो भी सही काम करेंगे.... हम मंत्रियों के बाप हैं, हमने ही सरकार बनाई है.

इससे पहले पथरिया की विधायक राम बाई ने कहा था कि 'मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार बहनजी (बसपा प्रमुख मायावती) के समर्थन की वजह से बनी है. हम कमलनाथ सरकार में 2 बसपा विधायकों के लिए मंत्री पद की मांग करते हैं. हम कर्नाटक में स्थिति देख चुके हैं, यहां वैसी स्थिति नहीं देखना चाहते. अगर वे हमें मंत्री पद नहीं देते हैं तो केवल मैं ही नहीं बल्कि अन्य भी इसका विरोध करेंगे. उन्हों सबको खुश रखने की जरूरत है. अगर वे पार्टी को मजबूत रखना चाहते हैं तो पहले उन्हें हमें मजबूत बनाना पड़ेगा. उन्हें हमें मंत्री पद देना चाहिए.'

मायावती पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामला: BSP नेता ने दी धमकी- BJP विधायक का सिर लाने वाले को देंगे 50 लाख रुपये

गौरतलब है कि विधायक राम बाई ने पहले कमलनाथ सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि कांग्रेस ने उनसे मंत्री बनाने का वादा किया था. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि वह 20 जनवरी तक इंतजार करेंगी. उस वक्त जब उनसे पूछा गया था कि क्या ये सरकार के लिए खतरे की चेतावनी है तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस भी जानती है कि उनकी सरकार अगले 5 सालों तक ऐसे ही चलेगी.

चुनाव नजदीक आते BJP की भाषा का स्तर और गिरेगा, देश नया PM चाहता है: अखिलेश यादव

बता दें, पथरिया से बसपा विधायक राम बाई सिंह और अन्य कार्यकर्ताओं ने दमोह के लोगों के लिए मायावती का जन्मदिन मनाने के लिए एक आलीशान पार्टी का आयोजन किया था. विधायक ने पार्टी में डांस के लिए बार डांसरों को बुलाया गया था. वहां पर बार डांसरों ने 'तेरी आंख्या का यो काजल' जैसे गानों पर ठुमके लगवाए गए थे. एक बढ़ा केक मंगवाया गया और उसे लोगों में बांटा गया. बसपा विधायक राम बाई सिंह ने कहा था, 'हमने हमारे नेता मायावती जी का बर्थडे मनाने के लिए दमोह के लोगों को बुलाया था. मैंने उन्हें भरोसा दिलाया कि उन्होंने मुझे अपना नेता चुना है तो भविष्य में उन्हें कोई समस्या नहीं होगी.' 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com