
कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे. (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
लड़की की मां की शिकायत पर दर्ज हुई शिकायत
लड़की फिलहाल जेल में है
कटारे की शिकायत पर लड़की को पुलिस ने पकड़ा था.
बजरिया थाने के प्रभारी दिनेश प्रताप सिंह ने शुक्रवार को बताया, "छात्रा की मां की शिकायत पर विधायक कटारे के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी."
गौरतलब है कि पत्रकारिता की छात्रा पर विधायक कटारे ने ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. छात्रा ने इस संबंध में एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया था, जिसमें उसने कटारे पर तमाम आरोप लगाए थे. हालांकि, इसके बाद एक अन्य वीडियो में उसने पहले जारी वीडियो में लगाए गए आरोपों को मजाक बताते हुए कटारे से माफी भी मांगी थी.
पढ़ें : फरीदाबाद : खेत में काम कर रही लड़की को तीन युवकों ने किया अगवा, फिर चलती कार में गैंगरेप
कटारे की शिकायत के आधार पर पुलिस की अपराध शाखा ने 24 जनवरी की देर शाम छात्रा को कटारे से पांच लाख रुपये लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा था. उसके बाद से छात्रा केंद्रीय जेल भोपाल में है. छात्रा की मां की शिकायत पर कटारे के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज होने से इस मामले में नया मोड़ आ गया है. इससे पहले पुलिस की अपराध शाखा कटारे से उनका मोबाइल फोन ले चुकी है, उसकी भी जांच हो रही है.
VIDEO: एनडीटीवी से बात करते कटारे
पुलिस द्वारा अपहरण का मामला दर्ज किए जाने के बाद हेमंत कटारे से आईएएनएस ने कई बार संपर्क किया लेकिन वे उपलब्ध नहीं हुए. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता केके मिश्रा का कहना है, "यह मामला पूरी तरह राजनीतिक हो गया है, भाजपा सरकार यह सब प्रदेश के उपचुनाव के मद्देनजर कर रही है. पार्टी हेमंत के साथ है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं