विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2019

मध्यप्रदेश में बारिश और बाढ़ से 202 लोगों की मौत, 32 लोग घायल हुए

भोपाल में दो माह पहले बारिश की कामना से मेंढकों की शादी कराई गई थी, अब प्रतीकात्मक रूप से तलाक कराया गया

मध्यप्रदेश में बारिश और बाढ़ से 202 लोगों की मौत, 32 लोग घायल हुए
भोपाल में दो माह पहले अच्छी बारिश के लिए मेंढकों की शादी कराई गई था, अब उनका तलाक कराया गया.
भोपाल:

मध्यप्रदेश में बारिश का कहर जारी है. राज्य सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, लगातार हो रही बारिश से 202 लोगों की मौत हो चुकी है, 32 लोग घायल हुए हैं जबकि 631 मवेशियों की भी जान गई है.राज्य में 9816 घरों को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है, जबकि कुल 231 घर पूरी तरह ध्वस्त हो गए हैं. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीमों के अलावा स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव में जुटा है, 8500 से अधिक लोगों की जान बचाकर उन्हें अस्थायी राहत शिविरों और आश्रयों में पहुंचाया गया है.

राज्य के राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने एनडीटीवी से कहा, “छह लाख से 8 लाख हेक्टेयर भूमि बारिश और बाढ़ से प्रभावित हुई है, लेकिन 52 जिलों में चल रहे फसल क्षति मूल्यांकन सर्वेक्षण की रिपोर्ट के बाद ही फसलों के वास्तविक नुकसान का पता लगाया जा सकता है. उन्होंने कहा, "राज्य सरकार ने बाढ़ और बारिश से प्रभावित लोगों के लिए 6000 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं और अगर जरूरत पड़ी तो अधिक धनराशि मंजूर की जाएगी. इसमें से लगभग 50 करोड़ रुपये पहले ही प्रभावित लोगों के बीच जारी किए जा चुके हैं और वित्तीय सहायता देने के लिए काम चल रहा है."

राज्य सरकार मृतकों के परिजनों के लिए चार लाख रुपये दे रही है. अलग-अलग विभागों की रिपोर्टों के आधार पर, मुआवजे के लिए एक विस्तृत प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाएगा. राज्य में ज्यादातर नदियों के उफान पर होने के कारण, 28 बांधों में से 21 के गेट खोल दिए गए हैं.

मौसम विभाग ने प्रदेश के 14 जिलों में रेड अलर्ट किया जारी. जबकि 19 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

h3klihu

इस बीच राजधानी भोपाल में दो महीने पहले एक मेंढक जोड़े की अच्छी बरसात के लिए शादी करवाई गई थी उन्हें गुरुवार को प्रतीकात्मक रूप से तलाक दे दिया गया ताकि बरसात का प्रभाव अब कुछ कम हो.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com