मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 10वीं की बोर्ड परीक्षा में पूछा गया सवाल विवादों में घिर सकता है. दरअसल बोर्ड के सामाजिक विज्ञान परीक्षा के पेपर में 'आजाद कश्मीर' को लेकर दो सवाल पूछे गए हैं. प्रश्न संख्या-4 में सही जोड़ी में मिलाने को लेकर आजाद कश्मीर का विकल्प दिया गया है. वहीं, प्रश्न संख्या-26 में भारत के मानचित्र में 'आजाद कश्मीर' दर्शाने के लिए कहा गया है. इन दोनों सवालों को लेकर परीक्षार्थी असमंजस में भी दिखे. परीक्षा के बाद जब कुछ छात्राओं से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इन सवालों का गोलमोल जवाब दिया.
सामाजिक विज्ञान के पेपर में संख्या-4 में 'सही जोड़ी मिलाइए' प्रश्न पूछा गया है. इसके जवाब में जो विकल्प दिए गए हैं, उसमें 'बहादुर शाह जफर' के आगे 'सूरत' लिखा है. 'कांग्रेस का विभाजन' के आगे 'उपभोक्ता सुरक्षा अधिनियम', 'भारत-पाकिस्तान युद्ध' के आगे 'स्वर्ण आभूषण', 'कोपरा' के आगे 'दिल्ली' और 'हॉलमार्क' के आगे 'आजाद कश्मीर' का विकल्प दिया हुआ है. इस सवाल में सही जोड़ियों को मिलाना था. इस सवाल के आगे परीक्षार्थी भी कंफ्यूज नजर आए.
वहीं इसी पेपर के प्रश्न संख्या-26 में परीक्षार्थियों से भारत के मानचित्र में 'आजाद कश्मीर' दर्शाने के लिए कहा गया था. अब इसके जवाब में परीक्षार्थियों ने भारत के नक्शे में कहां इसे दर्शाया होगा और यह कैसे तय किया गया होगा कि भारत के मानचित्र में 'आजाद कश्मीर' कहां हैं, इसका जवाब तो पेपर तैयार करने वाले मध्य प्रदेश के शिक्षक ही बता सकते हैं. बहरहाल इन सवालों की वजह से विवाद होना तय माना जा रहा है. फिलहाल अभी बोर्ड या किसी नेता की ओर से इस बारे में कोई बयान नहीं आया है.
एमपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा के सामाजिक विज्ञान के पेपर में पूछे गये आपत्तिजनक प्रश्न पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गहरी नाराज़गी जतायी और कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए.मुख्यमंत्री के निर्देश पर उक्त आपत्तिजनक प्रश्न सेट करने वाले अधिकारी को तत्काल निलंबित कर दिया गया है. कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने यह जानकारी दी.
VIDEO: MP में फिर पूरी रात चला सियासी ड्रामा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं