ज्योतिरादित्य सिंधिया (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कल अपरान्ह 3 बजे विमान द्वारा भोपाल पहुंचेंगे. वे राजा भोज विमानतल से भाजपा कार्यालय पंडित दीनदयाल परिसर पहुंचेंगे.
सिंधिया भाजपा कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय, राजामाता विजयाराजे सिंधिया, मध्यप्रदेश भाजपा के पितृपुरुष कुशाभाऊ ठाकरे की प्रतिमाओं और माधवराव सिंधिया के चित्र पर माल्यार्पण करेंगे. भाजपा कार्यालय में ज्योतिरादित्य सिंधिया का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
सिंधिया 13 मार्च को दोपहर 12 बजे पुनः भाजपा कार्यालय जाएंगे और महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण करने के पश्चात राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के लिए विधानसभा परिसर जाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं