मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का रविवार को प्रस्तावित इंदौर दौरा निरस्त कर दिया गया है. अयोध्या रामजन्मभूमि मामले में सर्वोच्च न्यायालय के आए फैसले के बाद कानून व्यवस्था की स्थिति के मद्देजनर यह दौरा स्थगित किया गया है. मुख्यमंत्री कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बताया कि रविवार को श्रीगुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के मैाके पर इंदौर में नगर कीर्तन का कार्यक्रम था, जिसमें मुख्यमंत्री कमलनाथ शामिल होने वाले थे.
श्रीगुरु सिंध सभा ने अयोध्या मामले पर आए सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद कानून व्यवस्था को ध्यान में रखकर नगर कीर्तन स्थगित किया है. वहीं कमलनाथ आईटीए कार्यक्रम में भी शिकरत नहीं करेंगे. इससे पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शनिवार को जबलपुर और मंडला का प्रवास अयोध्या रामजन्म भूमि मामले को लेकर आने वाले फैसले के मद्देनजर निरस्त कर दिया गया था.