विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2018

करने गए थे टूटी सड़क की शिकायत, पार्षद ने ठोंका 100 लोगों पर SC-ST एक्ट के तहत मुकदमा, जानें पूरा मामला

एससी-एसटी एक्ट पर मचे घमासान के बीच ग्वालियर में एक साथ 100 लोगों के उपर इस एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है.

करने गए थे टूटी सड़क की शिकायत, पार्षद ने ठोंका 100 लोगों पर SC-ST एक्ट के तहत मुकदमा, जानें पूरा मामला
लोग पार्षद के घर टूटी सड़क की शिकायत लेकर गए थे. (प्रतिकात्मक चित्र)
ग्वालियर:

एससी-एसटी एक्ट पर मचे घमासान के बीच ग्वालियर में एक साथ 100 लोगों के उपर इस एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है. मुकदमा स्थानीय पार्षद ने दर्ज करवाया है. दरअसल, धोलपुर के कुशवाहा मोहल्ले में सड़क काफी दिनों से टूटी पड़ी है. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. सीवर का चैंबर भी खुला है. आए दिन खुले चैंबर और टूटी सड़क की वजह से कोई न कोई हादसा होता रहता है और लोग घायल हो जाते हैं, लेकिन मंगलवार को तो अति हो गई. दरअसल, बाइक पर बैठी एक बच्ची अचानक सड़क के गड्ढों में गिर पड़ी और बमुश्किल पिता ने उसको निकाला. इस घटना से स्थानीय लोग काफी नाराज हो गए और सड़क पर गड्ढों की शिकायत करने पार्षद के घर पहुंच गए.

यह भी पढ़ें : दलितों के खिलाफ अपराध के मामले में भी नहीं होगी ‘नियमित’ गिरफ्तारी : इलाहाबाद HC

लोगों का कहना है कि सड़क लंबे वक्त से टूटी पड़ी है और इस समस्या की CM हेल्पलाइन पर भी शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. सुनवाई न होने पर वे पार्षद को समस्या बताने गए थे. मंगलवार की घटना से लोगों में नाराजगी भी थी. दूसरी तरफ, वार्ड नंबर 21 से पार्षद चतुर्भुज धनौनिया ने आरोप लगाया है कि लोगों ने उनके साथ गाली-गलौज की और घर को घेर लिया. इसके बाद उन्होंने शिकायत करने पहुंचे सभी 100 लोगों पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया है.

यह भी पढ़ें : SC-ST एक्ट पर भाजपा के मंत्री ने कहा- सुप्रीम कोर्ट का फैसला सही, केंद्र फिर करे विचार 

VIDEO: SC/ST एक्ट पर विवाद जारी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com