मध्यप्रदेश के इंदौर के एमजी रोड के आरक्षक जवाहर सिंह ने यमराज की वेशभूषा धारण कर लोगों से घर में रहने की अपील की. राज्य में अब तक 1310 लोग कोरोना से संक्रमित हैं जिसमें सबसे ज्यादा 842 मरीज इंदौर में हैं. राज्य में कोरोना संक्रमण से 69 मरीज़ों की मौत हो चुकी है. आंकड़ों के अनुसार कोरोनावायरस संक्रमण मध्यप्रदेश के 52 में से 26 जिलों में अपने पांव पसार चुका है. बीते बुधवार को प्रदेश के आगर मालवा और अजीराजपुर जिले में भी संक्रमित मरीज मिले हैं.
इंदौर के एमजी रोड का आरक्षक बना यमराज ,यमराज की वेशभूषा धारण कर बस्तियों में दी चेतावनी,घर से बाहर निकले तो यमराज उठा ले जाएगा #Covid_19 #coronavirus#StayHome #lockdown @ndtvindia pic.twitter.com/wZQU1q3b9D
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) April 17, 2020
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार इंदौर में सर्वाधिक 842 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. जबकि भोपाल में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या दूसरे नंबर पर है. प्रदेश के खरगोन जिले में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या प्रदेश में इंदौर और भोपाल के बाद सबसे अधिक है.
शुक्रवार शाम स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोनावायरस कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 13835 पहुंच गई है. वहीं मृतकों का आंकड़ा 452 हो गया है. अगर पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो आपको बता दें कि खबर लिखे जाने तक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1076 नए मामले सामने आए हैं और 32 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा अब तक 1767 मरीज इस खतरनाक संक्रमण से ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं