विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2020

PM मोदी की आपत्तिजनक फोटो ट्वीट करने पर जीतू पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज

कांग्रेस के विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के खिलाफ पीएम मोदी की फोटो के साथ छेड़छाड़ करने और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का मामला दर्ज किया गया है.

PM मोदी की आपत्तिजनक फोटो ट्वीट करने पर जीतू पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज
इंदौर के छत्रीपुरा में दर्ज हुई शिकायत
इंदौर:

कांग्रेस के विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी (Jeetu Patwari) के खिलाफ पीएम मोदी (PM Modi) की फोटो के साथ छेड़छाड़ करने और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का मामला दर्ज किया गया है. BJP नेता की शिकायत पर इंदौर (Indore) के छत्रीपुरा थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. जीतू पटवारी के खिलाफ धारा 188, 464 के समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है. छत्रीपुरा थाने के इंस्पेक्टर पवन सिंघल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. 

कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने किया विवादित ट्वीट, बीजेपी की शिकायत पर NCW ने लिया संज्ञान

पवन सिंघल ने बताया, "पहली नजर में लगता है कि पटवारी के ट्विटर खाते पर शनिवार को पोस्ट की गयी विवादास्पद फोटो प्रधानमंत्री की उस मूल तस्वीर से छेड़-छाड़ कर तैयार की गयी है जिसमें वह अयोध्या में पांच अगस्त को राम मंदिर के शिलान्यास के मौके पर धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होते दिखायी दे रहे हैं."

कांग्रेस नेता के सामने घुटने टेकने वाले अधिकारियों का हुआ तबादला, ये VIDEO हुआ था वायरल

थाना प्रभारी ने बताया कि पटवारी के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में भारतीय दंड विधान की धारा 188 को इसलिये शामिल किया गया है क्योंकि जिला प्रशासन ने "जन भावनाओं को भड़काने वाली" सोशल मीडिया पोस्ट पर पहले ही कानूनी प्रतिबंध लगा रखा है. विवाद के बाद पीएम मोदी का आपत्तिजनक फोटो पटवारी के ट्विटर खाते से हटा लिया गया था. हालांकि, भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि इंदौर के राऊ क्षेत्र के कांग्रेस विधायक के इस ट्वीट से न केवल प्रधानमंत्री पद की गरिमा को ठेस लगी है, बल्कि करोड़ों हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को भी आघात पहुंचा है.  

इनपुट भाषा से भी

Video: जीतू पटवारी के ट्वीट पर विवाद, बाद में मांगी माफी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: