विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2019

कमलनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट पर बीजेपी नेता के खिलाफ मामला दर्ज

भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता राहुल कोठारी ने लिखा कि कमलनाथ को विसर्जन के लिए ले जाया जा रहा है

कमलनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट पर बीजेपी नेता के खिलाफ मामला दर्ज
बीजेपी नेता राहुल कोठारी द्वारा किया गया ट्वीट.
भोपाल:

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को विसर्जन के लिए ले जाने वाला ट्वीट करने वाले भाजपा नेता राहुल कोठारी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. बीजेपी प्रवक्ता राहुल कोठारी ने ट्वीट में एक फोटो लगाया था जिसमें मुख्यमंत्री कमलनाथ को ज्योतिरादित्य सिंधिया, मंत्री जीतू पटवारी, गोविंद सिंह राजपूत सहारा दे रहें हैं. इस ट्वीट में राहुल कोठारी ने लिखा कि कमलनाथ को विसर्जन के लिए ले जाया जा रहा है. इस मामले में मध्यप्रदेश कांग्रेस के सचिव राकेश यादव ने आज विजय नगर थाने में राहुल कोठारी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई.

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल कोठारी ने ट्वीटर पर मुख्यमंत्री कमलनाथ की एक जन आंदोलन की फोटो अपलोड करके अपमानजनक पोस्ट शेयर की थी. इसमें मुख्यमंत्री का अपमान तथा जनभावनाओं का अपमान करने की कोशिश की गई है. यह कृत्य अपराध की श्रेणी में है.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ बोले- मुझे नहीं लगता, ज्योतिरादित्य सिंधिया नाराज़ हैं

इस मामले में धारा 499 में मुकद्दमा दर्ज किया गया है. कांग्रेस ने आईटी एक्ट की धारा 65,66 के अंतर्गत भी मुक़द्दमा दर्ज करने की मांग की है. कांग्रेस ने कहा है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ की लोकप्रियता के कारण भाजपा की बौखलाहट सामने आ रही है. जनता के नकारे जाने के बाद भाजपा अब मुख्यमंत्री के ख़िलाफ़ अपमानजनक हरकतों पर आ गई है. कांग्रेस भाजपा की स्तरहीन बातों का मुंहतोड़ जवाब देगी.

मध्य प्रदेश में क्या पर्दे के पीछे से दिग्विजय सिंह सरकार चला रहे हैं?

VIDEO : मंत्री का आरोप, दिग्विजय सिंह पर्दे के पीछे से चला रहे कमलनाथ सरकार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com