विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2023

इंदौर में पेट्रोल पंप पर बस में आग लगने पर लपटों से घिरा नजर आया ड्राइवर

सीसीटीवी फुटेज में ड्राइवर बस में डीजल डालते हुए दिखाई देता है और अचानक वह आग के एक बड़े गोले से घिर जाता है

इंदौर में पेट्रोल पंप पर बस में आग लगने पर लपटों से घिरा नजर आया ड्राइवर
पेट्रोल पंप पर बस ड्राइवर विस्फोट के साथ फैली आग से घिर गया.
भोपाल:

इंदौर में एक यात्री बस में आग लगने की घटना हुई जो कि सीसीटीवी में कैद हो गई. पेट्रोल पंप पर डीजल भरवाने के दौरान ब्लास्ट हुआ. इस घटना में बस ड्राइवर और हेल्पर झुलस गए. हादसे होने पर पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने तुरंत आगू पर काबू पाया और बस में सवार लोगों को बाहर निकाला.   

इंदौर के भंवरकुआं पुलिस थाना क्षेत्र के चितावाद चौराहे पर यह घटना हुई. इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. चितावाद चौराहे पर एक पेट्रोल पंप पर बस आकर खड़ी हुई थी. बस ड्राइवर नीचे उतरकर बस में डीजल भरवाने लगा. इसी दौरान विस्फोट हुआ और वहां खड़ा ड्राइवर आग की लपटों से घिर गया. वह वहां से झुलसता हुआ दौड़ा. 

विस्फोट होने के तुरंत बाद पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने अग्निशमन यंत्रों का इस्तेमाल करके आग बुझाई. उन्होंने तुरंत बस में सवार लोगों को उतारा और वहां से दूर किया. इसके बाद उन्होंने बस को पेट्रोल पंप से हटा दिया.      

पेट्रोल पंप पर डीजल भरवाने के दौरान ब्लास्ट से बस ड्राइवर कपिल और हेल्पर रामकृष्ण झुलस गया. बस ड्राइवर कपिल को गंभीर अवस्था में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com