#Visuals from District Hospital in Dantewada, where two security personnel who were injured are being treated. Two security personnel and a DD cameraman lost their lives in #Dantewada Naxal attack. #Chhattisgarh pic.twitter.com/O7aBQ9k9JB
— ANI (@ANI) October 30, 2018
कैसे हुआ हमला
दरअसल दंतेवाड़ा जिले के निलवाया क्षेत्र में थाना अरनपुर से सर्चिंग पर निकली पुलिस पार्टी के माओवादियों के एम्बुश की चपेट में आने से सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुए एक्सचेंज आफ फायर में एक उप निरीक्षक रूद्र प्रताप, एक सहायक आरक्षक मंगलू तथा मीडिया से संबंधित कैमरा मैन अच्युदानंद शहीद हो गए तथा आरक्षक विष्णु नेताम और सहायक आरक्षक राकेश गौतम घायल हो गए. घायलों को मौके से लाया जा रहा है. दंतेवाड़ा एसपी भी घटनास्थल पर रवाना हो गए हैं. बताया जा रहा है कि दूरदर्शन की टीम दिल्ली से रमन सरकार की विकास की गाथा सूट करने आई थी.
नक्सली हमले में मारे गए 2 पुलिसकर्मियों और दूरदर्शन के कैमरामैन के विषय में बात करते हुए दंतेवाड़ा के एसपी अभिषेक पल्लव भावुक हो गए. उन्होंने बताया, 'नक्सली एक मीडियाकर्मी का कैमरा ले गए और दो अन्य को भी साथ घसीट लिया. मेरे सिपाहियों ने मुकाबला किया नहीं तो दो और मीडियाकर्मियों को नुकसान हो सकता था.'Doordarshan cameraman Achutyanand Sahu who lost his life today in a Naxal attack in Dantewada. #Chhattisgarh (Image Courtesy- Sahu's Facebook Account) pic.twitter.com/B8t7scDppR
— ANI (@ANI) October 30, 2018
#WATCH:Dantewada SP Abhishek Pallav breaks down while talking about death of 2 police personnel&DD cameraman in Naxal attack,"Naxals took camera of one of the media persons & dragged other two. My constable fought the Naxals else 2 more media persons could've been harmed." pic.twitter.com/XF74PcjnMq
— ANI (@ANI) October 30, 2018
वीडियो-CRPF की टीम पर हमले को लेकर कांग्रेस का PM मोदी पर निशाना
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं