मध्यप्रदेश के सागर शहर में शनिवार की रात में एक दलित परिवार के जुलूस, पर हमला किया गया. लक्ष्मण अहिरवार और उनके परिजनों पर दबंगों ने उस वक्त हमला कर दिया जब वे जन्मदिन का जश्न मनाते हुए जा रहे थे. मोतीनगर इलाके में सोनी घोसी और उसके दोस्तों ने जुलूस पर तलवार और रॉड से हमला किया. सोनू घोसी खुद पिछड़ी जाति से आता है. उसके परिवार की छवि दबंगों की है. उसके परिवार को स्थानीय शराब माफिया से भी जोड़ा जाता है.
मोबाइल पर रिकॉर्ड किए गए एक वीडियो में वह और उसके साथी तलवार से जुलूस में ट्यूबलाइट और छतरी तोड़ते देखे जा सकते हैं. मोती नगर के पुलिस स्टेशन प्रभारी सतीश सिंह ने कहा कि मुख्य आरोपी सोनू घोसी और अन्य को आईपीसी और एससी/एसटी अत्याचार (रोकथाम) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है.
A birthday procession carried out by a Dalit family was allegedly attacked by a group of men armed with swords and rods in Sagar. @ndtvindia @AunindyoC @manishndtv @OfficeOfKNath @ChouhanShivraj #RubikaLiyaquat #MathematicianSwara #SwaraBhasker #ShaheenBaghProtest #Jaffrabad pic.twitter.com/aU0NOhH6VP
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) February 23, 2020
जेल में बंद थी मां और बाहर मिलने के लिए तड़प रहा था बच्चा, मिलवाने के लिए रात में खुला कोर्ट...
कुछ हफ्ते पहले, सागर जिले में ही एक दलित युवक धन प्रसाद को कथित तौर पर जिंदा जला दिया गया था. इसका आरोप अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े कुछ लड़कों पर लगा था.
VIDEO : खुले में शौच को लेकर झगड़ा, बच्चे की हत्या
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं