विज्ञापन
This Article is From Apr 18, 2020

Coronavirus संकट: एमपी में बढ़े मामले तो कांग्रेस ने कसा तंज 'BJP मस्त MP त्रस्त', पूछा- अब तक कैबिनेट क्यों नहीं?

कांग्रेस का कहना है कि ऐसे संकट के समय मध्य प्रदेश में एक महीने के बाद भी मंत्रिमंडल का गठन क्यों नहीं हुआ.

Coronavirus संकट: एमपी में बढ़े मामले तो कांग्रेस ने कसा तंज 'BJP मस्त MP त्रस्त', पूछा- अब तक कैबिनेट क्यों नहीं?
कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा
नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच कांग्रेस ने भाजपा और राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है. कांग्रेस का कहना है कि ऐसे संकट के समय मध्य प्रदेश में एक महीने के बाद भी मंत्रिमंडल का गठन क्यों नहीं हुआ. इसके साथ ही कांग्रेस का कहना है कि भाजपा ने लोगों के स्वास्थ्य की बजाय सत्ता को प्राथमिकता दी है, जिससे हजारों लोगों की जान खतरे में आ गई है. कांग्रेस ने एक के एक कई ट्वीट करते हुए भाजपा पर निशाना साथा है. कांग्रेस ने ट्वीट में लिखा है, 'मध्य प्रदेश को मंत्रिमंडल  का करीब एक महीने से इंतजार है. भाजपा स्वास्थ्य संकट के बीच इसमें देरी क्यों कर रही है. जनस्वास्थ्य  पर सत्ता को प्राथमिकता देकर, भाजपा ने मप्र में हजारों लोगों की जान खतरे में डाल दी है.'

एक अन्य ट्वीट में कांग्रेस ने लिखा है, 'एमपी का इंदौर कोरोना केंद्र बन चुका है, कोरोना के खिलाफ कदम उठाने के समय भाजपा सरकार एमपी की निर्वाचित सरकार को गिराने में व्यस्त थी. एमपी शासन में मंत्रिमंडल के एकमात्र सदस्य शिवराज सिंह हैं. इस नाजुक समय में एमपी को स्वास्थ्य मंत्री की जरूरत है, जो स्वास्थ्य मंत्रालय को संभाल कर कोरोना के खिलाफ कदम उठा सके. एमपी में कोरोना के 1310 मामले और 69 मौतें हो चुकी हैं, ये आंकड़े भयभीत करते हैं.' कांग्रेस ने ये सारे ट्वीट 'भाजपामस्त_MPत्रस्त' हैशटेग के साथ किए हैं. 

इसके अलावा एक अन्य ट्वीट में लिखा है, 'मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए भाजपा का क्या मास्टर प्लान है, जहां अभी तक मंत्रिमंडल नहीं बनाया गया है और कई स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी खुद संक्रमित हो गए हैं.'

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने भी अपने हैंडल पर कई ट्वीट किए हैं, ' जयचंदों ने सोचा था हमारी गद्दारी लोग जल्द ही भूल जायेंगे. जयचंदों ! याद रखना, ये मध्य प्रदेश की जनता है, - तुम्हारी आने वाली सात पीढ़ियों से सवाल होंगे.' मध्य प्रदेश सरकार ने भी कई ट्वीट किए हैं. एक और ट्वीट में लिखा है, 'कोरोना की जिम्मेदार, देश की बीजेपी सरकार..!'

कांग्रेस की गोवा इकाई ने भी शनिवार को दावा किया कि मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार को गिराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन की घोषणा में देरी की. प्रदेश कांग्रेस प्रमुख गिरीश चूडांकर ने अपने ट्वीट में मराठी अखबार की एक खबर का संदर्भ दिया, जिसमें दावा किया गया है कि अगर लॉकडाउन पहले ही लागू कर दिया गया होता तो आज देश में वर्तमान स्थिति नहीं होती. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार को गिराने के लिए नरेंद्र मोदी द्वारा लॉकडाउन की घोषणा में देरी से भारत में कोरोना वायरस की स्थिति भयावह हो गयी . भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के लिए भाजपा जिम्मेदार है.'

बता दें, मध्यप्रदेश के इन्दौर में शुक्रवार रात को कोविड-19 संक्रमण के 50 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की तादाद बढ़कर 1,360 पर पहुंच गयी है. प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने शनिवार को बताया कि प्रदेश में कोरोना वायरस के 1,360 मरीजों में से अब तक 69 लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने बताया कि इंदौर में कोरोना वायरस से 892 लोग संक्रमित हैं. इन्दौर में इस घातक महामारी से अब तक 47 लोगों की मौत हो चुकी है. अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा भोपाल और उज्जैन में छह-छह, देवास में पांच, खरगोन में चार और छिंदवाड़ा में एक व्यक्ति की कोरोना वायरस से मौत हुई है. कोरोना वायरस का घातक संक्रमण मध्यप्रदेश के 52 में से 25 जिलों में फैल चुका है.

(इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: