इंदौर के विनोबा नगर में एक बदमाश ने पड़ोसियों से हुए विवाद के बाद शक की वजह से स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला कर दिया. इलाके में सुबह तीन महिलाकर्मियों की टीम कोरोनावायरस (Coronavirus) को लेकर सर्वे करने पहुंची थी. आरोपी को लगा वो उसकी रिकॉर्डिग कर रही हैं. इसी के बाद उसने एक महिलाकर्मी को धक्का देकर गिरा दिया और थप्पड़ मारे. बाद में मोबाइल छीनकर तोड़ दिया. इसके बाद पड़ोस में रहने वाले लोगों पर चाकू से हमला किया. इसमें तीन अन्य लोग भी घायल हो गए.
शुक्रवार रात इलाके में शराब बेचने को लेकर उसका पड़ोसियों से विवाद हुआ था. सुबह भी वहां तनातनी का माहौल था. तभी सर्वे टीम पहुंची तो इसने हमला कर दिया. डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र के अनुसार पड़ोसियों का आपसी विवाद था, कोई पुरानी रंजिश के तहत दोनों के बीच में विवाद हो रहा था. ऐसी स्थिति में सर्वे टीम अपना काम कर रही थी और सर्वे टीम की महिला मोबाइल पर रिकॉर्ड कर सर्वे कर रही थी लेकिन उस युवक को लगा कि इस विवाद को यह महिला कैमरे में कैद कर रही है. इस कारण सर्वे टीम की महिला का मोबाइल लेकर उस युवक ने तोड़ दिया. आरोपी पर 353 की कार्रवाई की जा रही है.
कलेक्टर मनीष सिंह के अनुसार, उस क्षेत्र में एक संक्रमित शख्स मिला था, ऐसे में वहां घर-घर सर्वे का काम चल रहा था और सभी लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा था. यहां आने पर यह ज्ञात हुआ है कि किसी बात पर दोनों का विवाद रहा और क्योंकि वहां सर्वे का काम चल रहा था तो उसे (आरोपी) लगा कि यह महिला भी उन्हीं के परिवार की सदस्य है और वह मोबाइल पर कुछ रिकॉर्ड करेंगे तो उन्होंने मोबाइल गिरा दिया. लेकिन कार्य सर्वे का था और आदेश के द्वारा यह सभी लोग यह कार्य कर रहे हैं तो इनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी इंदौर कलेक्टर और पुलिस प्रशासन की है. एडिशनल एसपी भी पहुंच गए थे. उन्होंने भी पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली है वहां पर ऐसी स्थिति में चाहे अज्ञानतावश ही उसने मोबाइल गिराया है लेकिन उस पर कार्रवाई की जाएगी और गिरफ्तारी होगी.
VIDEO: लॉकडाउन बढ़ने से बढ़ी प्रवासी मजदूरों की समस्या
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं