विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2022

छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में विवाद, पूर्व मंत्री राजेश मूणत गिरफ्तार

रायपुर में केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को काले झंडे दिखाने पहुंचे कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं और बीजेपी के लोगों के बीच हुआ विवाद

छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में विवाद, पूर्व मंत्री राजेश मूणत गिरफ्तार
रायपुर में पूर्व मंत्री राजेश मूणत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
रायपुर:

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज खूब हंगामा हो रहा है. केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को काले झंडे दिखाने पहुंचे कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं और बीजेपी के लोगों के बीच कहासुनी और धक्का मुक्की हुई. इस हंगामे पर पुलिसिया कार्रवाई को लेकर पूर्व मंत्री राजेश मूणत भड़क गए. पुलिस अधिकारियों के साथ उनकी तीखी बहस हुई जिससे बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस में विवाद बढ़ गया. 

पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया. पूर्व मंत्री मूणत को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. राजेश मूणत ने विधानसभा थाने से ही वीडियो जारी किया है. मूणत ने वीडियो जारी कर कहा कि पुलिस ने बेरहमी से मारपीट की है.

इस घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता डॉ रमन सिंह ने ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि ''जो तानाशाही, बर्बरता भूपे्श सरकार कर रही है, वह शर्मनाक है. पूर्व मंत्री राजेश मूणत जी के साथ जो दुर्व्यवहार और अभद्रता पुलिस ने की है, उसे पूरा देश देख रहा है.'' उन्होंने यह भी कहा कि वे राजेशमूणत की गिरफ्तारी के विरोध में विधानसभा थाना जा रहे हैं.    

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com