विज्ञापन
This Article is From May 18, 2019

मध्यप्रदेश के पन्ना में अवैध खनन में लगे ट्रक को रोकने पर एसडीएम को कुचलने की कोशिश, कांग्रेस नेता पर लगाया आरोप

एसडीएम ने पत्र में कांग्रेस नेता और जनपद अध्यक्ष भरत मिलन पांडे पर उनके कब्जे से जबरन डंपर ले जाने और धमकाने का आरोप लगाया है.

मध्यप्रदेश के पन्ना में अवैध खनन में लगे ट्रक को रोकने पर एसडीएम को कुचलने की कोशिश, कांग्रेस नेता पर लगाया आरोप
एसडीएम आरूषि जैन ने पत्र लिखकर इस मामले की शिकायत जिला कलेक्टर से की है.
पन्ना:

मध्यप्रदेश में पन्ना ज़िले के अजयगढ़ में तैनात एसडीएम आरूषि जैन ने एक कांग्रेस नेता पर अवैध खनन मामले में कार्रवाई करने पर धमकाने और जान से मारने का प्रयास करने आरोप लगाया है. एसडीएम आरूषि ने कहा कि अवैध रेत खनन में शामिल रेत माफिया ने उन्हें ना सिर्फ डंपर से कुचलने की कोशिश की बल्कि जबरन उनके कब्जे से गाड़ी छुड़ाकर ले गये. ज़िला कलेक्टर को लिखे पत्र  में इस बात की  शिकायत की है. एसडीएम ने पत्र में कांग्रेस नेता और जनपद अध्यक्ष भरत मिलन पांडे पर उनके कब्जे से जबरन डंपर ले जाने और धमकाने का आरोप लगाया है. पत्र में आरूषि ने लिखा कि गुरुवार को सुबह करीब साढ़े 11 बजे वो किसी सरकारी काम से माधौगंज से करतल रोड पर अपने वाहन से जा रही थीं. माधौगंज और पेट्रोल पंप के पहले उनके वाहन को रेत से भरा डंपर क्रॉस करते हुए निकला. एसडीएम ने उसे रोकना चाहा लेकिन वह नहीं रूका. उन्होंने अपनी गाड़ी को डंपर के पीछे लगा दिया और माधौगंज वन बैरियर पर उन्होंने अपना वाहन डंपर के आगे लगा कर उसे रोकने का प्रयास किया तो ड्राइवर ने एसडीएम के वाहन को टक्कर मारने की कोशिश की.

यह भी पढ़ें: अवैध खनन में शामिल चार मजदूरों की खदान धंसने से मौत

2381iijg

हांलाकि एसडीएम के ड्राइवर ने गाड़ी आगे बढ़ाकर बचाव कर लिया और सिपाहियों ने डंपर ड्राइवर को काबू में किया. उसी समय एक मोटर साइकिल पर सवार 2 व्यक्ति आए और डंपर ड्राइवर को एक कागज थमाया. करीब 1 मिनट बाद ही अजयगढ़ जनपद अध्यक्ष भरत मिलन पांडे आये जबरन डंपर ले गये और अपने घर के पास के कैंपस में ले जाकर डंपर को खाली करा दिया.

यह भी पढ़ें: खनन घोटाले में चर्चित IAS अधिकारी बी.चंद्रकला के घर सीबीआई की छापेमारी

इस मामले में आरुषि ने अपने पत्र में  डीएसपी स्तर के अधिकारी इसरार मंसूरी पर भी अभ्रदता का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इसरार मंसूरी ने उनके आदेशों कीा पालन नहीं किया और गैर जिम्मेदाराना बात की. हांलाकि पुलिस ने देर शाम आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 353 और 186 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com