मध्य प्रदेश के इंदौर में कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़े एक उम्रदराज सदस्य ने शुक्रवार को कथित तौर पर सीएए और एनआरसी के विरोध में खुद को आग के हवाले कर दिया. ये वाक्या शहर के गीता भवन चौराहे पर हुआ. हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बचा लिया और तुरंत एंबुलेंस की मदद से घायल को महाराजा यशवंत राव अस्पताल भिजवाया गया. फिलहाल यहां उसका बर्न यूनिट में इलाज चल रहा है.
इंदौर में धारा 144 लागू होने के बावजूद प्रदर्शन कर रहे सुमित्रा महाजन समेत कई बीजेपी नेता हिरासत में
इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में रहने वाले 75 वर्षीय रमेश प्रजापत पिछले कई सालों से कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़े हैं. शुक्रवार को रमेश प्रजापत ने तुकोगंज थाना क्षेत्र के गीता भवन चौराहे पर अपने खुद को आग लगा ली. इसके बाद उन्हें किसी तरह आस-पास के लोगों ने बचाया और पुलिस को सूचना देकर अस्पताल भेजने की व्यवस्था की. उनकी जेब से पुलिस को सीएए से जुड़े कुछ पर्चे भी मिले हैं.
राजगढ़ के थप्पड़ कांड को लेकर हाई कोर्ट ने राज्य सरकार और कलेक्टर से जवाब मांगा
स्थानीय कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य और रमेश से परिचित एक शख्स ने बताया कि रमेश प्रजापत काफी लंबे समय से कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य रहे हैं. जामा मस्जिद पर चल रहे सीएए के विरोध प्रदर्शन में भी वे शामिल हुए थे. इसके अलावा शहर की अलग-अलग बस्तियों में भी रमेश प्रजापत और उनकी कम्युनिस्ट पार्टी के लोगों ने सीएए के विरोध में लोगों से मुलाकात की थी. फिलहाल में रमेश प्रजापत ने अपने खुद को आग क्यों लगाई इस बात की पुख्ता जानकारी नहीं मिल सकी है. पुलिस उनके और परिजनों के बयान दर्ज कर रही है और मामले की जांच में जुटी है.