
दर्दनाक : नक्सलियों ने सरपंच को घर से खींचकर जंगल में ले जाकर मौत के घाट उतारा (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नक्सलियों ने कोलेंग क्षेत्र के छिंदगुर के सरपंच पंडरू की हत्या कर दी.
शनिवार सुबह मुख्य मार्ग से सरपंच का शव बरामद हुआ.
सरपंच को घर से बाहर निकालकर जंगल की ओर ले गए थे.
यह भी पढ़ें : बिहार विधानसभा चुनाव में अर्धसैनिक बलों की 700 से ज्यादा कंपनियां तैनात
एएसपी ने बताया कि नक्सलियों ने घटनास्थल पर पर्चे छोड़े हैं, जिसमें सरपंच पर पुलिस का सहयोगी होने का आरोप लगाया गया है. इलाके में काफी समय से नक्सलियों की ओर से बैठकें लिए जाने की खबरें आ रही थीं. इलाके के कुछ ग्रामीणों की भी नक्सलियों की ओर से पिटाई की खबरें आ रही थीं. हालांकि इन मामलों की थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है.
VIDEO : बस्तर में यूएवी में कैद हुई नक्सलियों की मूवमेंट