विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2018

दर्दनाक : नक्सलियों ने सरपंच को घर से खींचकर जंगल में ले जाकर मौत के घाट उतारा

नक्सलियों ने सरपंच पंडरू को घर से बाहर निकाला और जंगल की ओर ले गए. शनिवार सुबह मुख्य मार्ग पर सरपंच का शव बरामद हुआ.

दर्दनाक : नक्सलियों ने सरपंच को घर से खींचकर जंगल में ले जाकर मौत के घाट उतारा
दर्दनाक : नक्सलियों ने सरपंच को घर से खींचकर जंगल में ले जाकर मौत के घाट उतारा (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नक्सलियों ने कोलेंग क्षेत्र के छिंदगुर के सरपंच पंडरू की हत्या कर दी.
शनिवार सुबह मुख्य मार्ग से सरपंच का शव बरामद हुआ.
सरपंच को घर से बाहर निकालकर जंगल की ओर ले गए थे.
रायपुर/जगदलपुर: नक्सलियों ने एक बार फिर हिंसक वारदात को अंजाम दिया है. छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में नक्सलियों ने शुक्रवार की रात नक्सलियों ने कोलेंग क्षेत्र के छिंदगुर के सरपंच पंडरू की धारदार हथियार से हत्या कर दी. हत्या की पुष्टि करते हुए एएसपी लखन पटले ने कहा कि शुक्रवार की रात 10-15 हथियार बंद नक्सलियों ने ग्राम छिंदगुर में धावा बोल दिया. नक्सलियों ने सरपंच पंडरू को घर से बाहर निकाला और जंगल की ओर ले गए. शनिवार सुबह मुख्य मार्ग पर सरपंच का शव बरामद हुआ.

यह भी पढ़ें : बिहार विधानसभा चुनाव में अर्धसैनिक बलों की 700 से ज्यादा कंपनियां तैनात

एएसपी ने बताया कि नक्सलियों ने घटनास्थल पर पर्चे छोड़े हैं, जिसमें सरपंच पर पुलिस का सहयोगी होने का आरोप लगाया गया है. इलाके में काफी समय से नक्सलियों की ओर से बैठकें लिए जाने की खबरें आ रही थीं. इलाके के कुछ ग्रामीणों की भी नक्सलियों की ओर से पिटाई की खबरें आ रही थीं. हालांकि इन मामलों की थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है.

VIDEO : बस्तर में यूएवी में कैद हुई नक्सलियों की मूवमेंट​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com