आईटीबीपी के जवानों ने अपने जान की बाजी लगाकर महिला की जान बचाई.
छत्तीसगढ़:
छत्तीसगढ़ में आईटीबीपी के जवानों की जाबांजी से एक महिला की जान बच गई है. बताया जा रहा है कि हडेली गांव की रहने वाली शेवाती यादव हडेली गंभीर रूप से बीमार थीं और उन्हें तत्काल चिकित्सा सहायता की जरूरत थी. 8 दिन पूर्व प्रसव के दौरान उनकी तबियत ख़राब हो गई थी. कल शाम को सूचना मिलते ही आईटीबीपी की 41वीं वाहिनी सक्रिय हो गई और आईटीबीपी की हडेली सीओबी के जवानों ने महिला को 40 किलोमीटर दूर कोंडागांव के अस्पताल तक पहुंचाने के प्रयास शुरू कर दिए.
VIDEO: चीनी भाषा सीख रहे हैं जवान
आईटीबीपी के जवानों ने जान जोखिम में डाल महिला को अस्पताल पहुंचाया.
जवान गांव पहुंचे और महिला को अस्पताल पहुंचाने की तैयारी शुरू की. बरसात और उफनते नालों के कारण जगह-जगह दिक्कतें आईं, लेकिन वे नहीं थमे. बीमार महिला को स्ट्रेचर पर लेकर पैदल चलते रहे. इस अभियान में माइन प्रोटेक्टिव व्हीकल का भी इस्तेमाल किया गया. अंततः महिला को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है . आपको बता दें कि हडेली सी ओ बी द्वारा पिछले 30 दिनों में 3 गंभीर मरीजों की प्राण रक्षा की गई है. जवानों ने इसी तरह का अभियान चलाया था.
जवान गांव पहुंचे और महिला को अस्पताल पहुंचाने की तैयारी शुरू की. बरसात और उफनते नालों के कारण जगह-जगह दिक्कतें आईं, लेकिन वे नहीं थमे. बीमार महिला को स्ट्रेचर पर लेकर पैदल चलते रहे. इस अभियान में माइन प्रोटेक्टिव व्हीकल का भी इस्तेमाल किया गया. अंततः महिला को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है . आपको बता दें कि हडेली सी ओ बी द्वारा पिछले 30 दिनों में 3 गंभीर मरीजों की प्राण रक्षा की गई है. जवानों ने इसी तरह का अभियान चलाया था.
बरसात की वजह से जवानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, लेकिन वे नहीं रुके.
VIDEO: चीनी भाषा सीख रहे हैं जवान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं