विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2022

छत्तीसगढ़ : गोमांस बेचने के आरोप में दो लोगों को गांववालों ने कपड़े उतारकर पीटा, वायरल VIDEO में बेल्ट से मारते दिखे

मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया.

छत्तीसगढ़ : गोमांस बेचने के आरोप में दो लोगों को गांववालों ने कपड़े उतारकर पीटा, वायरल VIDEO में बेल्ट से मारते दिखे
पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
बिलासपुर:

छत्तीसगढ़ में गोमांस बेचने के आरोप में दो लोगों को कपड़े उतारकर गांववालों द्वारा पीटने का मामला सामने आया है. इनके पास से करीब 33 किलोग्राम मांस बरामद हुआ है. इनकी पिटाई के कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि दोनों आरोपियों के कपड़े निकलवा कर जुलूस निकाला जा रहा है. देखा जा सकता है कि एक स्कूटर पर एक बोरा रखा हुआ है, उसमें मांस है. एक युवक ने स्कूटर को पकड़ा हुआ है, जबकि दूसरा उसके साथ चलता हुआ दिख रहा है. इस दौरान ग्रामीण उन्हें बेल्ट से पीटते हुए भी दिख रहे हैं.

मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान नरसिंह रोहिदास और रामनिवास मेहर के रूप में हुई है. दोनों की उम्र करीब 50 साल बताई जा रही है.

पुलिस में शिकायत 22 साल के सुमित नायक की ओर से की गई थी. 

शिकायत में कहा गया है कि मंगलवार सुबह करीब 10-30 उन्हें दो लोगों के गोमांस ले जाने की जानकारी मिली. जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने बोरे में गोमांस होने की बात कबूल की. इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई.

गोमांस की बिक्री के कारण पीटे गए व्यक्ति को एक लाख रुपये का मुआवजा देने का आदेश

पुलिस ने बताया कि उन्होंने दोनों के पास से करीब 33.5 किलो गोमांस बरामद किया है और उनके स्कूटर को भी जब्त कर लिया है. 

पुलिस के मुताबिक, उनके पास से बरामद मांस को पशु चिकित्सक से जांच करवाया गया था. इसके साथ ही आरोपियों ने भी पूछताछ में बोरे में गोमांस होने की बात कबूल की है.

बिहार के मुजफ्फरपुर में गोमांस के शक में टेंपो जलाया, ड्राइवर की पिटाई भी की गई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com