
छत्तीसगढ़ में 14 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. इनमें रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के दो कर्मचारी भी शामिल हैं. राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1211 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि मंगलवार को छत्तीसगढ़ में 14 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. इनमें रायपुर जिले से सात लोग, बलौदाबाजार से तीन लोग, राजनांदगांव से दो लोग तथा जांजगीर चांपा और बेमेतरा जिले से एक एक व्यक्ति शामिल हैं.
अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों में रायपुर एम्स के दो कर्मचारी भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि एम्स रायपुर से 12 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. राज्य में अब तक इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1211 हो गई है वहीं 859 ऐसे मरीज हैं जिनका इलाज चल रहा है तथा 347 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इस वायरस से पांच लोगों की मृत्यु हुई है. अधिकारियों ने बताया कि राज्य में 19,846 क्वॉरंटीन सेंटर हैं जिनमें 21,38,874 लोगों को रखा गया है. वहीं 53,530 व्यक्ति होम क्वॉरंटीन में हैं. उन्होंने बताया कि राज्य में अभी तक 93,059 लोगों के सैंपल की जांच की गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं