विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2019

छत्तीसगढ़ः आईएएस अफसर ने किया कुछ ऐसा कि दर्ज हो गए दो केस

छत्तीसगढ़ के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने दो जनसंपर्क कंपनियों को नियुक्त करने के लिए निविदा प्रक्रिया में हेरफेर के आरोप में एक आईएएस अधिकारी के खिलाफ दो मामले दर्ज किए हैं.

छत्तीसगढ़ः आईएएस अफसर ने किया कुछ ऐसा कि दर्ज हो गए दो केस
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रतीकात्मक रूप में किया गया है.
नई दिल्ली:

छत्तीसगढ़ के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने दो जनसंपर्क कंपनियों को नियुक्त करने के लिए निविदा प्रक्रिया में हेरफेर के आरोप में एक आईएएस अधिकारी के खिलाफ दो मामले दर्ज किए हैं.प्राथमिकी के अनुसार, 2005 बैच के आईएएस अधिकारी राजेश सुकुमार टोप्पो के कदमों से सरकारी खजाने को 1.70 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ. पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने बताया कि 10 अप्रैल को दो प्राथमिकी दर्ज कराई गई. प्राथमिकी एक समिति की जांच रिपोर्ट पर आधारित थी.

प्राथमिकी के अनुसार, जनसंपर्क विभाग के निदेशक और छत्तीसगढ़ संवाद निकाय के सीईओ टोप्पो ने दो निविदाओं को रद्द कर दिया था और उन्होंने नई निविदाएं जारी की तथा दो एजेंसियों को नियुक्त करने के लिए अधिकारियों के साथ साठगांठ की.इस मामले पर टोप्पो की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी.(इनपुट-भाषा)

वीडियो- छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री ने IAS अफसर को दी चेतावनी 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com