विज्ञापन
This Article is From Aug 23, 2020

सरसों तेल के "किंग" के खिलाफ CBI की कार्रवाई, 938 करोड़ के कथित लोन घोटाले में केस दर्ज

सीबीआई ने देर शाम तक कंपनी के चैयरमैन रमेशचंद्र गर्ग, डायरेक्टर सौरभ गर्ग से जानकारी ली. हालांकि कंपनी के एडवोकेट संदीप शर्मा को कार्यालय में जाने से रोक दिया.

सरसों तेल के "किंग" के खिलाफ CBI की कार्रवाई, 938 करोड़ के कथित लोन घोटाले में केस दर्ज
भोपाल:

मध्य प्रदेश के मुरैना में सरसों तेल के किंग कहे जाने वाले केएस ग्रुप के दफ्तर पर सीबीआई की चार टीमों ने शनिवार को छापा मारा. एजेंसी ने केएस ग्रुप के एमडी रमेशचंद्र गर्ग और कंपनी डायरेक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर शनिवार को एक साथ मुरैना स्थित 3 ठिकानों और कंपनी के दिल्ली दफ्तर पर एक साथ छापेमारी की,कार्रवाई सुबह 7.30 बजे से शुरू हुई जो शाम 6.30 बजे तक चली.

केएस ग्रुप को एसबीआई, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, आईडीबीआई, पंजाब नेशनल बैंक सहित कुछ और वित्तीय संस्थानों के करीब 3200 करोड़ रु. का लोन चुकाना था, लेकिन कारोबार पूरी तरह से ठप होने की वजह से कंपनी की वित्तीय स्थिति लगातार बिगड़ती गई.

सीबीआई इस बात की जांच कर रही है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से लिए गए लोन की रकम को केएस ग्रुप में अपने ऑइल्स इंडस्ट्रीज कारोबार में लगाया या इसका बेजा इस्तेमाल किया या फिर कंपनी को वाकई कारोबार में घाटा हो गया.
 

सीबीआई ने देर शाम तक कंपनी के चैयरमैन रमेशचंद्र गर्ग, डायरेक्टर सौरभ गर्ग से जानकारी ली. हालांकि कंपनी के एडवोकेट संदीप शर्मा को कार्यालय में जाने से रोक दिया.

10 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी करके विदेश भागने वाले आरोपी को भारत लाई CBI 

सीबीआई ने आधिकारिक बयान में बताया कि ”आरोप है कि फॉरेंसिंक ऑडिट से पता लगा है कि कर्ज के लिए आवेदन करते समय कंपनी की वित्तीय स्थिति में हेरफेर कर दर्शाया गया. यह भी आरोप है कि धोखाधड़ी कर ऋण की राशि का दुरुपयोग किया गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com