विज्ञापन
This Article is From Oct 23, 2017

चित्रकूट उपचुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन, 9 नवंबर को होना है मतदान

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस ने रविवार को अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था.

चित्रकूट उपचुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन, 9 नवंबर को होना है मतदान
प्रतीकात्मक फोटो
भोपाल: मध्य प्रदेश के सतना जिले के चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र में नौ नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन भरने का आज (सोमवार) आखिरी दिन है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस ने रविवार को अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था.

पढे़ं : नानाजी देशमुख, एक मराठी ब्राह्मण जो यूपी के चित्रकूट के गांवों के लिए जिया

चित्रकूट का उपचुनाव सत्ताधारी दल भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए काफी अहम है और यही वजह रही कि दोनों दलों ने उम्मीदवारों के ऐलान से पहले काफी मंथन किया. दोनों दलों ने जातीय समीकरण को ध्यान में रखकर ब्राह्मण समुदाय के उम्मीदवारों पर दांव लगाया है.

VIDEO- चित्रकूट के जंगल में डाकुओं ने तीन बंधकों को जिंदा जलाया

निर्वाचन आयोग के मुताबिक, नामांकन पर्चा दाखिल करने का सोमवार को आखिरी दिन है. उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच 24 अक्टूबर को होगी और 26 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: