विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2023

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज मध्‍यप्रदेश के खरगोन में CM शिवराज सिंह संग करेंगे रोड शो

केंद्र में बीजेपी सरकार के 9 साल पूरा होने पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा खरगोन के नवग्रह मेला मैदान पर विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज मध्‍यप्रदेश के खरगोन में CM शिवराज सिंह संग करेंगे रोड शो
आज मध्‍य प्रदेश के खरगोन में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा
खरगोन:

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज मध्यप्रदेश के खरगोन आ रहे हैं. लगभग ढाई घंटे के अपने दौरे में नड्डा के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहेंगे. इस मौके पर स्वामित्व योजना के तहत 1 लाख 8 हजार 220 भू-स्वामियों को संपत्तियों के अधिकार अभिलेख दिए जाएंगे. साथ ही, मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के तहत 423 हितग्राहियों को पट्टे दिए जाएंगे.

केंद्र में बीजेपी सरकार के 9 साल पूरा होने पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा खरगोन के नवग्रह मेला मैदान पर विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इससे पहले, सरदार वल्लभ भाई पटेल चौराहा से सभा स्थल तक खुली जीप से रोड शो निकाला जाएगा.

ये भी पढ़ें :-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: