मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की तरफ से तैयारी तेज कर दी गई है. टिकट नहीं मिलने के बाद होने वाले विवादों को दूर करने के प्रयास अभी से ही तेज कर दिए गए हैं. खरगोन जिले के भीकनगांव विधानसभा में खंडवा लोकसभा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल की मौजूदगी में बीजेपी के दावेदारों को उनके कार्यकर्ताओं के सामने बजरंगबली की शपथ दिलाई गई कि जिसे टिकट मिलेगी, हम उनके साथ पूर्ण ईमानदारी से काम करेंगे.
जैतगांव हनुमान मंदिर में विधानसभा के पांचों दावेदारों ने बजरंगबली की कसम खाकर प्रण लिया कि भारतीय जनता पार्टी किसी को भी टिकट देगी, हम उनके साथ पूर्ण निष्ठा के ईमानदारी से काम करेंगे. बीजेपी के जिन इन पांच कार्यकर्ताओं ने शपथ लिया है, उनमें नंदा ब्राह्मणी, धूल सिंह डावर, गुलाब सिंह वास्कले, बहादुर वास्कले और संजय मोरे शामिल है. बजरंग बली की शपथ दिलवाते हुए ये कहा गया कि हनुमान की पावन भूमि पर हम बीजेपी के सक्रिय कार्यकर्ता हैं. हम भीकनगांव विधानसभा के दावेदार कार्यकर्ता है.
यहां आरक्षण होने के कारण पात्र कार्यकर्ता है, लेकिन बीजेपी किसी एक को ही टिकट देगी. टिकट किसी को भी मिले, हमें कमल के फूल के लिए काम करना होगा और यदि गद्दारी की तो बजरंगबली कभी माफ नहीं करेंगे.
ये भी पढ़ें-
- US में बदले तीन राष्ट्रपति, लेकिन नहीं बदली PM मोदी से रिश्ते की गर्मजोशी - जानें क्यों...?
- RAW के नए प्रमुख IPS रवि सिन्हा हैं 'टेक सैवी' ऑपरेशन्स एक्सपर्ट
- "जल्द लाएंगे यूनिफॉर्म सिविल कोड, तैयार हो रहा है ड्राफ्ट": उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं