विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2019

विधायक की बेटी की शादी का मामला : मीडिया कवरेज से भड़के मध्‍यप्रदेश के बीजेपी नेता, ट्वीट कर उठाए सवाल

इस मुद्दे पर लगातार कई ट्वीट करते हुए भार्गव ने लिखा, ''मेरे निजी विचार से यह चैनल अपनी टीआरपी बढ़ाने और रुपया कमाने के चक्कर मे बहुत बड़ा समाज विरोधी एवं राष्ट्र विरोधी कार्य कर रहे हैं.'

विधायक की बेटी की शादी का मामला : मीडिया कवरेज से भड़के मध्‍यप्रदेश के बीजेपी नेता, ट्वीट कर उठाए सवाल
उत्तर प्रदेश के बरेली से बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा (फाइल फोटो)
भोपाल:

उत्तर प्रदेश के बरेली से बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा की शादी पर मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने ट्वीट के जरिये सवाल उठाए हैं. टीवी चैनलों की इस मुद्दे पर कवरेज से भड़के भार्गव ने यहां तक लिख दिया कि ऐसी खबरों से कन्या भ्रूण हत्या की घटनाएं देश में अप्रत्याशित रूप से बढ़ेंगी.

इस मुद्दे पर लगातार कई ट्वीट करते हुए भार्गव ने लिखा, ''मेरे निजी विचार से यह चैनल अपनी टीआरपी बढ़ाने और रुपया कमाने के चक्कर मे बहुत बड़ा समाज विरोधी एवं राष्ट्र विरोधी कार्य कर रहे हैं. उनके इस कृत्य से अब यह बात तय है कि देश मे पिछले एक दशक से चल रही 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' योजना एवं राष्ट्रीय अभियान 50 वर्ष पीछे चला जायेगा.' मेरा मानना है कि ऐसी खबरों से अब कन्या भ्रूण हत्या की घटनाएं देश मे अप्रत्याशित रूप से बढ़ेंगी. महिला पुरुष के लिंगानुपात में भारी अंतर आएगा जो हमें अगले तीन वर्षों में सामाजिक सर्वे में स्पष्ट रूप से दिखेगा. नर्सिंग होम एवं निजी अस्पतालों में गर्भपात का गौरखधंधा खूब फलेगा फूलेगा. धन्य हैं ऐसे समाज सुधारक खबरिया एवं राष्ट्रीय समाचार चैनल और उनके एंकर. अब टीवी और मोबाइल भारतीय परिवारों के लिए अभिशाप बनते जा रहे हैं. समय रहते समझदार लोग इस अभिशाप से मुक्ति पाएं तो परिवार सुखी रहेगा.''

इस मुद्दे पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने जमकर हमला बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव की सोच को फासिस्ट और संकीर्ण करार दिया है. सलूजा ने कहा कि 'युवाओं के वोट तो भाजपा को चाहिए लेकिन वे उन्हें उस काल में ले जाने को मजबूर कर रहे हैं, जहां कुरितियों से जकड़ा समाज हर स्तर पर प्रगति में बाधक था. यह तो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता में बाधक है. कन्या भ्रूण हत्या का समर्थन करके उन्होंने जता दिया कि 15 साल में उनकी सरकार का बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान सिर्फ ढकोसला था. उनका यह बयान कन्या भ्रूण हत्या के गोरखधंधे को बढ़ावा देने वाला है. भाजपा को स्पष्ट करना चाहिये कि वो गोपाल भार्गव के इस विचार के साथ सहमत है या नहीं.'

VIDEO: बरेली के MLA की बेटी साक्षी की कहानी उन्‍हीं की जुबानी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com