विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2020

भोपाल : नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण का आरोपी अखबार मालिक प्यारे मियां गिरफ्तार

भोपाल से फरार होकर श्रीनगर पहुंच गया था प्यारे मियां, मध्यप्रदेश पुलिस ने किया गिरफ्तार, सेक्स रैकेट भी चलाता था

भोपाल : नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण का आरोपी अखबार मालिक प्यारे मियां गिरफ्तार
प्रतीकात्मक फोटो.
भोपाल:

नाबालिगों लड़कियों के यौन शोषण (Sexual Exploitation) के आरोपी भोपाल  (Bhopal) के निवासी प्यारे मियां को पुलिस ने श्रीनगर से गिरफ्तार कर लिया है. प्यारे मियां एक अखबार के मालिक हैं जो कि उर्दू का अखबार है और देवनागरी में प्रकाशित होता है. प्यारे मियां को श्रीनगर से भोपाल लाया जा रहा है.

भोपाल के अखबार मालिक प्यारे मियां को कई दिन फरार रहने के बाद आखिरकार श्रीनगर से गिरफ्तार कर लिया गया. 68 साल के प्यारे मियां पर आरोप है कि उन्होंने नाबालिग लड़कियों का बलात्कार किया. इसके अलावा उन्होंने सेक्स रैकेट चलाते हुए इन लड़कियों का यौन शोषण किया.      

भोपाल दक्षिण के एसपी साईकृष्ण एस थोटा ने बताया कि प्यारे मियां को आखिरकार श्रीनगर में ढूंढ निकाला गया. उन्हें बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि हमें उनके श्रीनगर में मौजूद होने की पक्की सूचना मिली थी. स्थानीय पुलिस की मदद से उसको गिरफ्तार कर लिया गया. उसे जल्द ही भोपाल लाया जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com