विज्ञापन
This Article is From May 04, 2018

'एंटी इन्कंबेंसी' शब्द कांग्रेस के लिए, बीजेपी के लिए नहीं : अमित शाह

बीजेपी अध्यक्ष ने भोपाल में पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा; कांग्रेस ने कार्पोरेट घराने के प्रिय पात्र को अध्यक्ष बनाया, हमारी सरकार गरीबों की

'एंटी इन्कंबेंसी' शब्द कांग्रेस के लिए, बीजेपी के लिए नहीं : अमित शाह
अमित शाह ने शुक्रवार को भोपाल में बीजेपी के कार्यकर्ताओँ को संबोधित किया.
भोपाल: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आज बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा कि 'बीजेपी ने लगातार 14 चुनाव जीते हैं. 15 तारीख को तैयारी रखना 15 वां चुनाव जीतेगी बीजेपी. एमपी तो बीजेपी के संगठन का गढ़ है, बीजेपी फिर जीतेगी. कांग्रेस ने कार्पोरेट घराने के प्रिय पात्र को अध्यक्ष बनाया है जबकि हमारी सरकार गरीबों की होती है. हम आधी लड़ाई तो वैसे ही जीत गए.'

अमित शाह ने भोपाल पार्टी की प्रदेश स्तरीय विस्तारित बैठक में कहा कि 'मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार ने ऐतिहासिक काम किए हैं. सारे चुनाव जीते हैं, कई काम किए हैं मगर कई बाकी हैं. 2018 का ये चुनाव हमें संगठन के आधार पर लड़ना और जीतना है. एक भी व्यक्ति ऐसा न रह जाए जिसके पास बीजेपी का आदमी न पहुंचा हो. कार्ययोजना हमने बनाई है जिसके आधार पर बीजेपी को हराना असंभव होगा. हमको विजय नहीं चाहिए, मार्जिन बढ़ाकर विजय पानी है. एंटी इन्कंबेंसी (सत्ता विरोधी लहर) है, ये शब्द कांग्रेस के लिए बना है. बीजेपी में ये शब्द फिट नहीं होता. यहां सत्ता भोगी नहीं जाती, सेवा की जाती है. एंटी इन्कंबेंसी पहले भी कहते थे, अब फिर कह रहे हो मगर हम सरकार बनाएंगे.'

यह भी पढ़ें : मध्यप्रदेश जीतने के लिए कांग्रेस का ध्यान मंदिर दौड़ पर

अमित शाह ने कहा कि 'देश के पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया था मगर कांग्रेस ने अड़ंगा लगा दिया. उन्होंने दिग्विजय सिंह पर प्रहार करते हुए कहा कि भगवा आतंक कहकर हिंदू संस्कृति को बदनाम करने का काम कांग्रेस ने किया है. हैदराबाद मामले में सब रिहा हो गए. राहुल गांधी ने हिंदू को नीचा दिखाया है इसलिए वे हिंदू समाज से माफी मांगें. कांग्रेस ने राजनीति के लिए संस्कृति को बदनाम किया. यह बात जन-जन तक लेकर जाइए. संवैधानिक पदों और संस्थाओं को नीचा दिखाने का काम कांग्रेस करती आई है. चुनाव आयोग और सुप्रीम कोर्ट पर कांग्रेस ने कीचड़ उछाली है.'

VIDEO : अध्यक्ष बनने के बाद मंदिरों की शरण में कमलनाथ

अमित शाह ने कहा 'हर गांव में बिजली पहुंच गई है.विकास बीजेपी का मंत्र है. इसी से पार्टी फिर जीतेगी. उधर कांग्रेस जातियों में तनाव फैला रही है. मैं हर जिले में जाऊंगा, सबसे मार्गदर्शन लूंगा चुनाव के लिए. कुशाभाऊ ने जो सिखाया है वही करिए. काउंटिंग तक अपना वक्त पार्टी को दीजिए. कांग्रेस को उखाड फेंकिए, जड़ मूल से. विधानसभा में सबसे ज्यादा सीटों से जीतिए. छिंदवाड़ा और गुना की सारी सीटें जीतेंगे.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: