विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2020

कोविड-19 को हराने वाले सबसे उम्रदराज मरीजों के समूह में शामिल हुआ 92 वर्षीय पुरुष

इससे पहले, जिले की 95 साल की महिला भी कोविड-19 को मात दे चुकी है.

कोविड-19 को हराने वाले सबसे उम्रदराज मरीजों के समूह में शामिल हुआ 92 वर्षीय पुरुष
इंदौर के पास कस्बे महू के रहने वाले 92 वर्षीय बुजुर्ग को शहर के एक निजी अस्पताल में छह जुलाई को भर्ती कराया गया था. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
इंदौर:

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में 92 वर्षीय पुरुष इस महामारी को परास्त करते हुए शुक्रवार को घर लौट आया. इसके साथ ही, वह देश के उन सबसे उम्रदराज मरीजों में शामिल हो गया है जो उपचार के बाद इस महामारी से उबर चुके हैं. अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद नजदीकी कस्बे महू के रहने वाले 92 वर्षीय बुजुर्ग को शहर के एक निजी अस्पताल में छह जुलाई को भर्ती कराया गया था. उन्होंने बताया कि इलाज के बाद संक्रमणमुक्त होने पर बुजुर्ग को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी.

इससे पहले, जिले की 95 साल की महिला भी कोविड-19 को मात दे चुकी है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक जिले में अब तक इस महामारी के कुल 5,761 मरीज मिले हैं. इनमें से 284 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इलाज के बाद 4,139 लोग इस महामारी से उबर चुके हैं.


 

देश में कोरोनावायरस के मामले 10 लाख पार

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: