
नारायणपुर जिले में 62 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नक्सलियों ने किया सरेंडर
पुलिस के सामने 62 नक्सलियों ने सरेंडर किया
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में किया सरेंडर
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने पटरी उखाड़ी, इंजन समेत 8 डिब्बे नदी में गिरे
तुमेरादि जनताना सरकार अतिसंवेदनशील और हिंसक श्रेणी में आता है, जिसके अंतर्गत तुमेरादि, तुडको, गुमचूर, ताडोबेडा गांव आते हैं. आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों से पूछताछ के दौरान जानकारी मिली है कि पिछले कुछ वर्षों से पुलिस के बढ़ते दबाव और सक्रिय नक्सली सदस्यों की लगातार गिरफ्तारी तथा आत्मसमर्पण से नक्सली संगठन कमजोर हुआ है. क्षेत्र में सुरक्षाबलों के लगातार नक्सल विरोधी अभियान से नक्सलियों का जनाधार कमजोर होने लगा है. इस वजह से कई नक्सली सदस्य संगठन छोडकर अपने गांव वापस आ गए हैं एवं मौका मिलने पर समर्पण भी कर सकते हैं. अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने पुलिस को जानकारी दी है कि क्षेत्र में नक्सली कमांडरों का लगातार गांव में आना जाना लगा रहता था. लेकिन सोनपुर गांव में पुलिस शिविर स्थापित होने के बाद तथा सुरक्षाबलों द्वारा क्षेत्र में लगातार अभियान चलाए जाने के बाद इसमें कमी आई है.
छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में हुई मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर
उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में जनताना सरकार और जनमिलिशिया के सदस्य हैं. आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों ने बताया कि उन्होंने खोखली माओवादी विचारधारा और उनके शोषण, अत्याचार, भेदभाव और हिंसा से तंग होकर मुख्यधारा में शामिल होने का फैसला किया है. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. प्रथम चरण में राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के सात जिलों और राजनांदगांव जिले की 18 विधानसभा सीटों पर इस महीने 12 तारीख को मतदान होगा. वहीं शेष 72 विधानसभा सीटों के लिए 20 तारीख को मत डाले जाएंगे.
VIDEO: नक्सली ऑपरेशन की अनसुनी कहानी
राज्य में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया गया है. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बल लगातार गश्त कर रहे हैं, वहीं नक्सलियों ने चुनाव के बहिष्कार की घोषणा की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं